RTE Amendment 2024: खत्म हुई 'नो डिटेंशन पॉलिसी', अब इन क्लास के बच्चों को जबरदस्ती नहीं किया जाएगा पास

RTE Amendment 2024: शिक्षा मंत्रालय ने पढ़ाई में सुधार को ध्यान में रखते हुए ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है। यानी ​अब कक्षा 5वीं व 8वीं क्लासेस में बच्चों को हर हाल में अगले क्लास में तभी प्रमोट किया जाएगा जब वे सभी विषयों को पास करेंगे।

खत्म हुई 'नो डिटेंशन पॉलिसी'

RTE Amendment 2024 (No Detention Policy): शिक्षा जगत में बड़ा बदलाव कर दिया गया है। शिक्षा मंत्रालय ने पढ़ाई में सुधार को ध्यान में रखते हुए ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है। आपको पता होगा कि अभी तक कक्षा 5वीं व 8वीं क्लासेस में बच्चों को हर हाल में अगले क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था, लेकिन ऐसा करने से उनमें पढ़ाई के प्रति कम गंभीरता आती दिख रही है, शायद इसीलिए इस बार से ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म किया जा रहा है।

खबर के अनुसार, बच्चों को शैक्षणिक मानकों को पूरा करना होगा। ऐसा न होने पर उन्हें दोबारा से उसी क्लास को पढ़ना पढ़ सकता है, हालांकि ऐसा नहीं है कि यदि फेल हो गए तो साल खराब हो जाएगा। नए नियमों के अनुसार, दो माह के अंदर पुन: परीक्षा देने का मौका मिलेगा, यदि छात्र इसमें पास हो गए तभी वे अगले क्लास के लिए क्वालिफाई कर सकेंगे।

छात्रों के प्रदर्शन से जुड़ा है ये निर्णय

End Of Feed