Sara Tendulkar Education: सचिन की बेटी सारा ने लंदन में लहराया परचम, इस सब्जेक्ट में हासिल की डिग्री, गर्व से फूला मास्टर ब्लास्टर का सीना

Sachin Tendulkar Daughter Sara Tendulkar Education: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से मास्टर्स की डिग्री पूरी कर ली है। लंदन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सारा तेंदुलकर को मास्टर्स की डिग्री मिली है। हालांकि इस अवसर पर सचिन उनके साथ नहीं थे, लेकिन उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि वो बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं।

सारा तेंदुलकर और सचिन तेंदुलकर

Sachin Tendulkar Daughter Sara Tendulkar Education: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर चर्चा में छाई रहती हैं। इन दिनों सारा तेंदुलकर अपनी पढ़ाई और डिग्री को लेकर सुर्खियों में हैं। पिता सचिन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर बताया कि उनकी बेटी Sara Tendulkar ने यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन से मास्टर्स की डिग्री पूरी कर ली है। हालांकि इस अवसर पर सचिन उनके साथ नहीं थे, लेकिन उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि वो बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर 25 साल की हैं। उनका जन्म 27 अक्टूबर 1997 को हुआ था। 25 साल की उम्र में सारा तेंदुलकर ने मास्टर्स की डिग्री हासिल कर ली है। लंदन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सारा तेंदुलकर को मास्टर्स की डिग्री मिली है। आइए सारा तेंदुलकर की एजुकेशन पर एक नजर डालते हैं।

Sara Tendulkar Education: कहां से पढ़ाई की हैं सारा?

सारा तेंदुलकर की स्कूलिंग धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल लंदन से हुई है। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन से मेडिसिन की पढ़ाई की है। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन भी यहीं से पूरा किया है। अब सारा ने MSc की परीक्षा की पास कर ली है। सारा ने क्लिनिकल एंड पब्लिक हेल्थ में MSc की डिग्री हासिल की है। डिग्री सेरेमनी में सारा तेंदुलकर डिग्री लेने यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में पहुंची।

End Of Feed