Sainik School Entrance Exam 2024-25: सैनिक स्कूल में शुरू हुए एडमिशन, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन क्या है फीस

Sainik School Entrance Exam 2024-25 Date: भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण-सह-आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके माध्यम से देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Sainik School Entrance Exam 2024 25

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024-25

Sainik School Entrance Exam 2024-25 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा या AISSEE, 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण-सह-आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश में हजारो पैरेंट्स सैनिक स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करना होता है, जिसके लिए पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना पड़ता है। अगर आप भी सैनिक स्कूल में एडमिशन ओपन की तारीख का इंतजार कर रहे थे, तो यह खबर आपके काम की है।

बता दें, 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ये परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी।

Sainik School Entrance Exam 2024-25 Date

ऑनलाइन पंजीकरण विंडो आज 25 दिसंबर से खुल गई है। 13 जनवरी को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 14 जनवरी है।

Sainik School Entrance Exam 2024-25 Fee

सामान्य, ओबीसी-एनसीएल, रक्षा और भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपये है। एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 650 रुपये है।

भारत भर में होगी परीक्षा

सूचना बुलेटिन में बताए अनुसार, यह परीक्षा भारत भर के 190 शहरों में आयोजित की जाएगी। AISSEE 2025 के लिए परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

AISSEE 2025: सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च, 2025 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसका मतलब है कि उनका जन्म 1 अप्रैल, 2013 और 31 मार्च, 2015 (दोनों दिन शामिल) के बीच हुआ होना चाहिए।

Sainik School Entrance Exam 2024-25 Information Bulletin

सभी सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए छात्राएं आवेदन कर सकती हैं।

कक्षा 9 में प्रवेश के लिए, उम्मीदवार की आयु 31 मार्च, 2025 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए (उनका जन्म 1 अप्रैल, 2010 और 31 मार्च, 2012 के बीच हुआ होना चाहिए)। कक्षा 9 में छात्राओं का प्रवेश सीटों की उपलब्धता के अधीन है।

Sainik School Entrance Exam 2024-25

कक्षा 6 के लिए परीक्षा अवधि 150 मिनट है, और कक्षा 9 के लिए 180 मिनट है। कक्षा 6 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक और कक्षा 9 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नीलाक्ष सिंह author

उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited