Sainik School Entrance Exam 2024-25: सैनिक स्कूल में शुरू हुए एडमिशन, जाने कब तक कर सकते हैं आवेदन क्या है फीस

Sainik School Entrance Exam 2024-25 Date: भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण-सह-आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके माध्यम से देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024-25

Sainik School Entrance Exam 2024-25 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा या AISSEE, 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण-सह-आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। देश में हजारो पैरेंट्स सैनिक स्कूल में अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, लेकिन सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करना होता है, जिसके लिए पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना पड़ता है। अगर आप भी सैनिक स्कूल में एडमिशन ओपन की तारीख का इंतजार कर रहे थे, तो यह खबर आपके काम की है।

बता दें, 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। ये परीक्षा OMR शीट पर ली जाएगी।

Sainik School Entrance Exam 2024-25 Date

ऑनलाइन पंजीकरण विंडो आज 25 दिसंबर से खुल गई है। 13 जनवरी को शाम 5 बजे बंद हो जाएगी। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 14 जनवरी है।

End Of Feed