AISSEE Sainik School Results 2024 Shortly: कब जारी होगा सैनिक स्कूल कक्षा 6 व 9वीं का रिजल्ट, यहां देखें सबसे पहले
Sainik School (AISSEE) Class 6th, 9th Result 2024 out soon (सैनिक स्कूल 2024 का रिजल्ट जल्द): कब जारी होगा सैनिक स्कूल प्रवेश 2024 का रिजल्ट? बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही aissee.nta.nic.in पर AISSEE 2024 Result Declared की सूचना दे सकती है। AISSEE 2024 Exam का आयोजन 28 जनवरी को किया गया था, और छह सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी करने की बात कही गई थी। यानी AISSEE 2024 Result 10 मार्च तक जारी किया जा सकता है। AISSEE 2024 कक्षा 6 और 9 प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद इसे Exams.nta.ac.in से भी देखा जा सकेगा।
सैनिक स्कूल परिणाम 2024
Aissee 2024 Reuslt Live, Sainik Shchool 6, 9th Results: (सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा): नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सैनिक स्कूल प्रवेश 2024 का परिणाम जल्द जारी कर सकती है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने जनवरी 2024 में AISSEE 2024 परीक्षा का आयोजन किया था। जो छात्र AISSEE 2024 कक्षा 6 और 9 प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे 10 मार्च से पहले परिणाम देख सकेंगे।
Sainik School Class 6, 9 Result 2024: Direct Link
बता दें, आधिकारिक खबर के अनुसार, परीक्षा तिथि से अगले छह सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी किया जाना था, चूंकि एआईएसएसईई 2024 परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को किया गया था, इस हिसाब से 10 मार्च तक छह सप्ताह पूरे हो जाएंगे, यानी 10 मार्च से पहले रिजल्ट जारी होने की संभावना है।ध्यान रहे, एनटीए ने अभी तक रिजल्ट की तारीख तय नहीं की थी। संभावना है जल्द ही घोषणा की जा सकती है।
Sainik School Class 6, 9 2024 Live: सैनिक स्कूल रिजल्ट
Sainik School Class 6, 9 2024 Live सैनिक स्कूल के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं। बता दें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अभी परीक्षा परिणाम को लेकर किसी प्रकार की घोषणा नहीं की है। रिजल्ट की तारीख व समय घोषित होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा। छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।Sainik School Class 6, 9 2024 Live: सैनिक स्कूल कक्षा 6 व 9वीं का रिजल्ट
Sainik School Class 6, 9 2024 Live सैनिक स्कूल का रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in पर परिणाम जारी कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।Sainik School Admission 2024 Live: सैनिक स्कूल एंट्रेंस रिजल्ट
Sainik School Admission 2024 Live मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अगले सप्ताह तक जारी हो सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्र यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।Sainik School Result 2024 Live: ये दस्तावेज अनिवार्य
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए छात्रों के पास आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, कक्षा 5वीं/8वीं का रिपोर्ट कार्ड, राज्य अधिवास स्थानांतरण प्रमाणपत्र होना चाहिए। साथ ही अन्य दस्तावेज जो आपने स्कैन कर आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड किया था उसकी भी ओरिजिनल कॉपी होनी चाहिए।Sainik School Results 2024 LIVE: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले सैनिक स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा।
- नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर स्कोर कार्ड डेक्सटॉप पर सेव कर लें।
AISSEE Sainik School Results 2024 Live: सैनिक स्कूल कक्षा 6 व 9वीं का रिजल्ट
AISSEE Sainik School Results 2024 Live सैनिक स्कूल के रिजल्ट को लेकर छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं। बता दें अभी एआईएसएसईई कक्षा 6 व 9वीं एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट की तारीख व समय को लेकर किसी प्रकार का कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।AISSEE Sainik School Results 2024 Live - राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जारी करेगी रिजल्ट
All India Sainik School Entrance Examination 2024 for Classes 6 and 9 के जारी होने की आधिकारिक तिथि नहीं आई है, इन रिजल्ट की घोषणा राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा aissee.nta.nic.in पर की जाएगी, SAINIK SCHOOL ADMISSION 2024-25 (OUT) AISSEE 2024 रिजल्ट को यहां ट्रैक किया जा रहा है, इसलिए रिजल्ट का उम्मीदवार कर रहे युवा इस पेज पर बने रहें।AISSEE Result 2024 Live - देखें रिजल्ट को लेकर अपडेट
Sainik School Class 6 Result व Sainik School Class 9 Result दोनों की घोषणा एक साथ की जाएगी। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद इन्हें aissee.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा।Sainik School Results 2024 Live - aissee.nta.nic.in पर आएगा रिजल्ट
AISSEE 2024 Exam Result जल्द संभवत: आज से कल तक में जारी होने की संभावना है।AISSEE Sainik School Result 2024 रिजल्ट जारी होते ही इस पेज पर जानकारी दी जाएगी।Sainik School Results 2024 Live - 10 मार्च से पहले जारी होगा रिजल्ट
एक खबर के अनुसार, परीक्षा तिथि के छह सप्ताह के भीतर महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कट-ऑफ अंक, मेरिट सूची और अंतिम उत्तर कुंजी जारी होनी थी, इसलिए संभवत: 10 मार्च तक इन रिजल्ट व अपडेटस को जारी किया जा सकता है।AISSEE Result 2024 Live - जारी होने वाला है सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
उम्मीदवारों के पास आपत्तियां उठाने के लिए 27 फरवरी, 2024 तक का समय था। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि सैनिक स्कूल परिणाम 2024 पर अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट के साथ साथ इस पेज पर भी नजर रखें।AISSEE Sainik School Results 2024 Live - कब आएगा सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
25 फरवरी, 2024 को, उम्मीदवारों को परीक्षा प्रक्रिया के भाग के रूप में अनंतिम उत्तर कुंजी तक पहुंच प्रदान की गई, जिससे उन्हें अपनी प्रतिक्रियाओं की समीक्षा करने की अनुमति मिली।AISSEE Sainik School Results 2024 - aissee.nta.nic.in से देख सकेंगे रिजल्ट
AISSEE 2024 परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कक्षा 6 के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक और कक्षा 9 के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।Sainik School Results Live - एआईएसएसईई 2024 के परिणाम जल्द
उम्मीद है कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) जल्द ही एआईएसएसईई 2024 के परिणाम अपनी वेबसाइट पर questions.nta.ac.in/AISSEE पर जारी करेगी। सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी होते ही आप यहां से डायरेक्ट लिंक देख सकेंगे।Aissee, Sainik School Result Live - जानें क्यों कल तक जारी हो सकता है परिणाम
SAINIK SCHOOL ADMISSION 2024-25 (OUT?) AISSEE 2024 पर जल्द आ सकता है अपडेट, एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार, एआईएसएसईई 2024 परीक्षा परिणाम परीक्षा तिथि से 6 सप्ताह के अंदर जारी किये जाने थे। और यह समय 10 मार्च तक पूरा हो रहा है।Aissee, Sainik School 6, 9th Results Live - आज से कल में जारी हो सकता है सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट
All India Sainik School Entrance Examination 2024 for Classes 6 and 9 रिजल्ट संभावना है कि 10 मार्च से पहले पहले जारी कर दिया जाएगा। इसलिए लेटेस्ट अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहे।Sainik School Result 2024 Live: यहां सबसे पहले पाएं रिजल्ट
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एडमिशन का रिजल्ट जारी होने वाला है। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।Sainik School Admission 2024 Live: चेक करवा सकते हैं OMR Sheet
सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद पुनर्मूल्यांकित ओएमआर शीट (OMR sheet) के लिए आवेदन की विंडो खोली जाएगी। कैंडिडेट्स डैशबोर्ड के माध्यम से 100 रुपये फीस देकर आवेदन OMR Sheet चेक करवा सकते हैं।Sainik School Result 2024 Live: सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों का रिजल्ट जारी होने के बाद सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होगी। ये प्रक्रिया अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकती है।Sainik School Admission 2024 Live: किस वेबसाइट पर मिलेगा रिजल्ट?
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए प्रोविजनल AISSEE 2024 आंसर की जारी कर दी गई थी। अब रिजल्ट जारी किया जाएगा। कैंडिडेट्स एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि की मदद से वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।Sainik School Admission 2024 Live: इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए छात्रों के पास आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, कक्षा 5वीं/8वीं का रिपोर्ट कार्ड, राज्य अधिवास स्थानांतरण प्रमाणपत्र, सैनिक स्कूल रिजल्ट कार्ड औऱ AISSEE एडमिट कार्ड होना जरूरी है।Sainik School Result 2024 Live: होगा मेडिकल टेस्ट
सैनिक स्कूल एडमिशन टेस्ट में मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट होने के बाद मेडिकल टेस्ट अगला चरण होता है। इसमें मेडिकल फिटनेस शामिल होती है। कक्षा 6 और 9 के छात्रों के लिए मेडिकल टेस्ट की डिटेल्स वेबसाइट पर मिल जाएगी।Sainik School Result 2024 Live: जानें क्या है टाई ब्रेकिंग फॉर्मूला
सैनिक स्कूल के रिजल्ट में दो या उससे ज्यादा कैंडिडेट्स के अंक बराबर होने पर टाई ब्रेकिंग फॉर्मूले से रिजल्ट तैयार होगा। इसमें मार्क्स के अलावा कम उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी।Sainik School Result 2024 Live: कौन जारी करेगा रिजल्ट?
सैनिक स्कूल परिणाम 2024 के आंकड़े एनटीए द्वारा जारी किए जाते हैं। इसमें AISSEE 2024 परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या, परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या आदि शामिल होंगे।Sainik School Result 2024 Live: रिजल्ट में होंगी ये डिटेल्स
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट में छात्र का नाम, पिता का नाम, रोल नंबर, आवेदित कक्षा, माता का नाम, वर्ग, विषयवार कुल सही उत्तर और विषयवार प्राप्त अंक होगा।Sainik Shchool 6, 9th Results Live: ऑफिशियल साइट पर देखें रिजल्ट
Sainik Shchool 6, 9th Results Live सैनिक स्कूल का रिजल्ट जारी होने के बाद सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। छात्रों से अनुरोध है कि आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपना परिणाम चेक करें। किसी अन्य साइट पर रिजल्ट ना देखें।Sainik Shchool 6, 9th Results Live: कितने स्कूलों के लिए काउंसलिंग
Sainik Shchool 6, 9th Results Live मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट एक से दो दिन के भीतर जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों की काउंसलिंग कुल 33 स्कूलों के लिए की जाएगी।Sainik Shchool 6, 9th Results Live: पास होने के लिए मार्क्स
Sainik Shchool 6, 9th Results Live सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9 की प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 25% और कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। हालांकि अभी कटऑफ जारी नहीं किया गया है।Sainik School Result 2024 Live: नहीं होगी रिजल्ट में देरी
Sainik School Result 2024 Live सैनिक स्कूल कक्षा 6 व 9वीं के एंट्रेंस एग्जाम के बाद एक आधिकारिक खबर आई थी कि, परीक्षा के 6 सप्ताह भीतर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि अब रिजल्ट में देरी नहीं की जाएगी। परिणाम घोषित होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।Sainik Shchool 6, 9th Results Live: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर AISSEE Sainik School Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
Sainik Shchool 6, 9th Results Live: सैनिक स्कूल रिजल्ट
Sainik Shchool 6, 9th Results Live सैनिक स्कूल का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रहे रिजल्ट जारी होने के साथ कटऑफ लिस्ट उपलब्ध करवा दी जाएगी।Aissee, Sainik Shchool 6, 9th Results Live: सैनिक स्कूल रिजल्ट
Aissee, Sainik Shchool 6, 9th Results Live सैनिक स्कूल के रिजल्ट को लेकर छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं। उम्मीद है कि एक से दो दिन के भीतर परिणाम घोषित हो सकता है। हालांकि अभी परीक्षण एजेंसी ने कोई नोटिस जारी नहीं किया है।Sainik Shchool 6, 9th Results Live: सैनिक स्कूल रिजल्ट
Sainik Shchool 6, 9th Results Live सैनिक स्कूल के रिजल्ट को लेक अभ्यर्थी लगातार गूगल पर सर्च कर रहा हैं। बता दें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अभी सैनिक स्कूल कक्षा 6 व 9वीं के रिजल्ट को लेकर किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।Sainik Shchool 6, 9th Results Live: इस दिन आयोजित की गई थी परीक्षा
Sainik Shchool 6, 9th Results Live सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को किया गया था। कक्षा 6 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 04:30 तक निर्धारित थी। जबकि कक्षा 9वीं की परीक्षा दोपहर 2 बज से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी।Sainik School Result 2024 Live: इतने प्रतिशत मार्क्स अनिवार्य
Sainik School Result 2024 Live सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9 की प्रवेश परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में कम से कम 25% और कुल मिलाकर 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।Sainik School Result 2024 Live: यहां देखें सबसे पहले रिजल्ट
- Exams.nta.ac.in
- aissee.nta.nic.in
Sainik Shchool Class 6, 9th Results Live: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले AISSEE की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर AISSEE Sainik School Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
- रिजल्ट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
- सर्च बॉक्स में जाकर अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
- यदि आपका नाम यहां प्रदर्शित होता है तो अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे।
Aissee, Sainik Shchool 6, 9th Results Live: सैनिक स्कूल रिजल्ट
Aissee, Sainik Shchool 6, 9th Results Live सैनिक स्कूल के रिजल्ट को लेकर छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं। बता दें राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अभी सैनिक स्कूल के रिजल्ट को लेकर किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। परिणाम घोषित होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित कर दिया जाएगा।Sainik School Result 2024 Live - एआईएसएसईई 2024 रिजल्ट की घोषणा?
28 जनवरी, 2024 को एआईएसएसईई 2024 परीक्षा आयोजित की गई।फिर खबर आई कि छह सप्ताह के अंदर Sainik School Result 2024 रिलीज कर दिया जाएगा।अब यह छह सप्ताह 10 मार्च को खत्म होने वाले हैं।Sainik School Result 2024 Date Live - सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का परिणाम कब?
Sainik School Result 2024 Expected Soon: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सैनिक स्कूल प्रवेश 2024 का परिणाम जल्द जारी कर सकती है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने 28 जनवरी 2024 को AISSEE 2024 परीक्षा का आयोजन किया था। संभावना जताई जा रही है कि Sainik School Result 2024 की घोषणा जल्द की जा सकती है।Winter Vacation 2025: सर्दी का कहर! जानें दिल्ली, यूपी, बिहार, हरियाणा और पंजाब में कब तक बंद रहेंगे स्कूल
Jharkhand School Closed: कड़ाके की ठंड और शीत लहर के कारण झारखंड में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल हुए बंद
Bihar School Closed: बड़ी खबर! बढ़ती ठंड की वजह से पटना के जिलाधिकारी ने पहली कक्षा से लेकर 8वीं तक के स्कूल किए बंद
RRB Technician Grade 3 Answer Key 2024: कल जारी होगी आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 3 आंसर की, देखें आधिकारिक अपडेट
UBSE Uttarakhand Board Date Sheet 2025: जारी हुई उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं की डेटशीट, मार्च में इस दिन से एग्जाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited