Sainik School Result 2024: सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट, एक क्लिक पर देखें सबसे पहले

Sainik School Result 2024, Sainik School Result 2024 Class 6, 9: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी जल्द ही सैनिक स्कूल कक्षा 6 व 9वीं एंट्रेंग एग्जाम का रिजल्ट जारी सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। यहां देखें सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट।

Sainik School Result 2024, Sainik School Result 2024 Class  6, 9

Sainik School Result 2024: यहां चेक करें सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट

Sainik School Result 2024, Sainik School Result 2024 Class 6, 9: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार लगातार अपने रिजल्ट को लेकर सर्च कर (Sainik School Result) रहे हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी किसी भी वक्त रिजल्ट की घोषणा कर (Sainik School Class 6 Result) सकता है। एनटीए के एक करीबी सूत्र ने बताया कि, कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गई है। तथा अंकों को साइट पर अपलोड कर लिया गया है। उम्मीद है कि अगले हफ्ते तक रिजल्ट की घोषणा हो (Sainik School Result 2024 Class 9) सकती है। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। अभ्यर्थी यहां अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

बता दें एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट परीक्षा के तीसरे सप्ताह में जारी होना था। ऐसे में उम्मीद है कि अब परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी रोल नंबर के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Sainik School Result 2024 Date: जनवरी में हुई थी परीक्षाइस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सैनिक स्कूल कक्षा 6 व कक्षा 9वीं एंट्रेंस की परीक्षाएं 28 जनवरी 2024 को आयोजित की गई थी। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित थी। जबकि 9वीं एंट्रेंस के लिए एग्जाम दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक थी।

Sainik School Result: कब जारी होगी आंसर कीमीडियि रिपोर्ट्स की मानें तो सैनिक स्कूल की आंसर की जल्द ही जारी कर दी जाएगी। यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए अभ्यर्थियों को एक से दो दिन का समय दिया जाएगा। अभ्यर्थी ऑफिशियल साइट पर जाकर अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते है।

Sainik School Class 6, 9 Result 2024
  • सबसे पहले ऑफिशियल साइट exams.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर AISSEE Sainik School Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर स्कोर कार्ड डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

Sainik School Result 2024 Date: एडमिशन के लिए पात्रसैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थी कक्ष 9वीं व 11वीं एडमिशन के लिए पात्र माने जाएंगे। ध्यान रहे एडमिशन के दौरान एप्लीकेशन फॉर्म में स्कैन कर अपलोड किए गए सभी दस्तावेज साथ लेकर पहुंचें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited