Sainik School Result 2024: घोषित हुए सैनिक स्कूल 6 व 9 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम, यह रहा डायेरक्ट लिंक

AISSEE Sainik School Result 2024 Score Card: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी। उम्मीदवार exams.nta.ac.in पर से सैनिक स्कूल कक्षा 6 का परिणाम व सैनिक स्कूल कक्षा 9 का परिणाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

Sainik School Result 2024 OUT

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हो गया

AISSEE (एआईएसएसई) Result 2024, Sainik School Result 2024 Declared: इंतजार हुआ खत्म! राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने एआईएसएसईई सैनिक स्कूल परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है। इन रिजल्ट्स को exams.nta.ac.in पर जारी किया गया है। जो छात्र लंबे समय से सैनिक स्कूल कक्षा 6 का परिणाम व सैनिक स्कूल कक्षा 9 का परिणाम देखना चाहते हैं, वे यहां डायरेक्ट लिंक से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। AISSEE 2024 Exam का आयोजन 28 जनवरी 2024 को पेन व पेपर मोड में देशभर के 185 शहरों में किया गया था। Sainik School Class 6 Exam 2024 का आयोजन 13 भाषाओं में किया गया, जबकि Sainik School Class 9 Exam 2024 का आयोजन केवल अंग्रेजी भाषा में किया गया था।

इस महीने की शुरुआत से छात्र सैनिक स्कूल कक्षा 6 व 9 प्रवेश परीक्षा परिणाम (Sainik School Entrance Result 2024) का इंतजार कर रहे थे।छात्र यहां डायरेक्ट लिंक से अपना स्कोर चेक करें।

एआईएसएसईई 2024 परीक्षा परिणाम कैसे देखें - AISSEE Sainik School Result 2024 How to download

  • सबसे पहले exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाएं।
  • अब LATEST NEWS में Click Here for ScoreCard पर क्लिक करें।
  • यहां क्रेडिंशियल भरें, और सैनिक स्कूल कक्षा 6 व 9 प्रवेश परीक्षा 2024 परिणाम देखें।
Direct Link for Sainik School Result 2024 Score Card

एआईएसएसईई सैनिक स्कूल परिणाम 2024 का पीडीएफ कैसे देखें। - Sainik School Result 2024 PDF How to Check

  • सबसे पहले exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाएं।
  • होमपेज पर इस लिंक पर क्लिक करें - Declaration Of The Results Of The All India Sainik Schools Entrance Examination (AISSEE) – 2024
PDF Link for Sainik School Result 2024 Class 6 and 9

बता दें, पहले से मीडिया में चर्चा थी कि सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 रिजल्ट परीक्षा तिथि के 6 सप्ताह बाद जारी किया जाएगा। टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल लगातार इसे ट्रैक कर रहा था, आखिरकार रिजल्ट आते ही इसे कवर किया गया।

Sainik School Result 2024 Merit List -मेरिट सूची

एनटीए कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए एआईएसएसईई मेरिट सूची भी तैयार की हें। प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग सूचियां जारी की गई हैं, जिन्हें स्कूल और श्रेणी के अनुसार अलग अलग रखा गया है। टाई होने की स्थिति में, अंतर करने के लिए उम्र या विशिष्ट विषय के अंकों का उपयोग किया जा सकता है (टाई-ब्रेकर के विवरण के लिए आधिकारिक AISSEE Website https://aissee.nta.nic.in/ देखें)।

मेडिकल क्लीयरेंस और इंटरव्यू

मेरिट सूची केवल पहला कदम है। सैनिक स्कूल की सीट सुरक्षित करने के लिए, मेरिट सूची के माध्यम से अर्हता प्राप्त करने के बाद मेडिकल क्लीयरेंस और साक्षात्कार की आवश्यकता होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited