Sainik School Result 2024: घोषित हुए सैनिक स्कूल 6 व 9 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम, यह रहा डायेरक्ट लिंक

AISSEE Sainik School Result 2024 Score Card: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी। उम्मीदवार exams.nta.ac.in पर से सैनिक स्कूल कक्षा 6 का परिणाम व सैनिक स्कूल कक्षा 9 का परिणाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हो गया

AISSEE (एआईएसएसई) Result 2024, Sainik School Result 2024 Declared: इंतजार हुआ खत्म! राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने एआईएसएसईई सैनिक स्कूल परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है। इन रिजल्ट्स को exams.nta.ac.in पर जारी किया गया है। जो छात्र लंबे समय से सैनिक स्कूल कक्षा 6 का परिणाम व सैनिक स्कूल कक्षा 9 का परिणाम देखना चाहते हैं, वे यहां डायरेक्ट लिंक से अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। AISSEE 2024 Exam का आयोजन 28 जनवरी 2024 को पेन व पेपर मोड में देशभर के 185 शहरों में किया गया था। Sainik School Class 6 Exam 2024 का आयोजन 13 भाषाओं में किया गया, जबकि Sainik School Class 9 Exam 2024 का आयोजन केवल अंग्रेजी भाषा में किया गया था।

इस महीने की शुरुआत से छात्र सैनिक स्कूल कक्षा 6 व 9 प्रवेश परीक्षा परिणाम (Sainik School Entrance Result 2024) का इंतजार कर रहे थे।छात्र यहां डायरेक्ट लिंक से अपना स्कोर चेक करें।

एआईएसएसईई 2024 परीक्षा परिणाम कैसे देखें - AISSEE Sainik School Result 2024 How to download

  • सबसे पहले exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाएं।
  • अब LATEST NEWS में Click Here for ScoreCard पर क्लिक करें।
  • यहां क्रेडिंशियल भरें, और सैनिक स्कूल कक्षा 6 व 9 प्रवेश परीक्षा 2024 परिणाम देखें।
Direct Link for Sainik School Result 2024 Score Card
End Of Feed