Sainik School Result, Merit List, Admission: यहां देखें सैनिक सैनिक स्कूल मेरिट लिस्ट, फीस और एडमिशन प्रोसेस, डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

Sainik School Result, Merit List, Admission Process, Fees: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आज यानी 14 मार्च को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यहां आप सैनिक स्कूल क्लास 6, 9 का रिजल्ट, मेरिट लिस्ट, एडमिशन प्रोसेस और फीस के बारे में जान सकते हैं।

Sainik School Result, Merit List, Admission: यहां देखें सैनिक स्कूल रिजल्ट, मेरिट लिस्ट और एडमिशन प्रोसेस

Sainik School Result, Merit List, Admission Process, Fees: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने आज यानी 14 अप्रैल को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर (Sainik School Result) दिया है। कक्षा 6 व 9वीं के एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर (Sainik School Merit List) सकते हैं। इस बार सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 28 जनवरी को आयोजित की (Sainik School Admission Process) गई थी। कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित थी। जबकि 9वीं का एंट्रेंस एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक था।

Sainik School Result: 175 शहरों में 406 केंद्रों में परीक्षाएंट्रेंस एग्जाम 175 शहरों में करीब 406 केंद्रों पर 13 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, मराठी, मलयालम, ओडया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, उर्दू समेत अन्य भाषाओं में थी। एनटीए 25 फरवरी को प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी की थी। यहां आपत्ति दर्ज करवाने के लिए उम्मीदवारों को 27 फरवरी तक का समय दिया गया था। वहीं अब छात्रों व अभिभावकों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। ऑफिशियल साइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही यहां आप एआईएसएसईई सैनिक स्कूल 2024 मेरिट लिस्ट, कटऑफ, फीस व एडमिशन की प्रक्रिया जान सकते हैं।

AISSEE Sainik School Result 2024 Download Link
  • सबसे पहले aissee.nta.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जाकर AISSEE Sainik School Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • नीचे डीउनलोड पर जाकर परिणाम डेक्सटॉप पर सेव कर लें।

Sainik School Score Card 2024 Download

  1. स्कोर कार्ड में ये जानकारी
  2. छात्र का नाम
  3. रोल नंबर/ रजिस्ट्रेशन नंबर
  4. परीक्षा का नाम
  5. परीक्षा की जानकारी
  6. विषयानुसार मार्क्स
  7. कुल मार्क्स
  8. पासिंग मार्क्स

Sainik School Cutt off, Merrit List: पास होने के लिए इतने प्रतिशत मार्क्स

सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों के विषयानुसार 25 प्रतिशत मार्क्स और कुल मिलाकर 40 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। यदि आपके इससे कम मार्क्स आते हैं, तो छात्रों को सफल नहीं माना जाएगा।

Sainik School Admission Process: एडमिशन की प्रक्रियासैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पात्र माने जाते हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद अभ्यर्थियों का मेडिकल चेकअप होता है। इसके बाद अभ्यर्थियों को स्कूल अलॉट कर दिया जाता है।

Sainik School Class 6, 9 Fees: कितनी है फीससैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार लगातार अपने स्कूल की फीस को लेकर गूगल पर सर्च कर रहे हैं। बता दें यहां छात्रों को ट्यूशन फीस 75000 से 100000 ुपये जमा कना होगा। आहार शुल्क सालाना 15,000 से 30000 रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां छात्रों को सालाना 1,10,000 से 1,60,000 रुपये जमा करना होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End Of Feed