शिक्षा विभाग की नई पहल! मैडम नहीं अब दीदी या बहनजी बोलेंगे छात्र, बीएसए का नया फरमान
Sambhal Schools New Order: संभल के स्कूलों में नई पहल शुरू की जा रही है। यहां अब छात्र मैडम को दीदी या बहनजी कहेंगे। जबकि पुरुष शिक्षकों को गुरु जी से संबोधित (Sambhal Schools News) किया जाएगा। साथ ही डीएम ने स्कूल में शिक्षकों को जींस टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी है।
Sambhal Schools News
Sambhal Schools New Order: संभल जिले के छात्रों व शिक्षकों के लिए बड़ी खबर आ रही है। यहां शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में पुरातन संस्कृति को अपनाने का निर्देश (Sambhal Schools New Order) दिया है। अब विद्यालय में महिला शिक्षकों को मैडम की जगह दीदी या बहन जी कहकर (UP News) बुलाया जाएगा। जबकि पुरुष शिक्षकों के लिए गुरुजी शब्द का (Sambhal School News) इस्तेमाल होगा। इसके अलावा परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे शिक्षकों को नमस्ते या जय हिंद कहेंगे। डीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने नई पहल शुरू करते हुए परिषदीय विद्यालयों को आदेश जारी कर दिया है।
मैडम को दीदी या बहनजी कहेंगे छात्रइस बात की जानकारी संभल जिले की बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने दी। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की झलक परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों तक पहुंचाने के लिए डीएम ने यह निर्देश दिया है। इस आदेश के तहत परिषदीय विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं को अब दीदी अथवा बहन जी कहकर संबोधित किया जाएगा। जबकि पुरुष शिक्षकों के लिए गुरुजी शब्द का इस्तेमाल होगा। पुरातन संस्कृति को धरातल पर उतारने के लिए यह कवायद शुरू की जा रही है। इस कदम से बच्चों के भीतर शिक्षकों के प्रति सम्मान बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के अलावा स्कूल का निरीक्षण करने आने वाले अधिकारी भी शिक्षकों को दीदी, बहन जी या गुरु जी कहकर संबोधित करेंगे।
नमस्ते या जय हिंदसाथ ही अब विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अपने शिक्षकों को नमस्ते या फिर जय हिंद कहेंगे। उन्होंने बताया कि जय हिंद कहने से बच्चों के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होगी। इससे बच्चे देश के लिए कुछ सोच पाएंगे।
पान, सिगरेट व तंबाकू निषेधइसके अलावा विद्यालय समय में कोई भी शिक्षक पान ,सिगरेट, तंबाकू आदि का इस्तेमाल नहीं करेगा। अगर कोई भी ऐसा करता पाया गया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं विद्यालय में प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल पूरी तरह से वर्जित होगा। यदि कोई भी प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उसपर अर्थदंड की कार्रवाई की जाएगी।
जींस टीशर्ट पहनने की मनाहीबीएसए अधिकारी ने कहा कि अब विद्यालय में पुरुष और महिला शिक्षक जींस शर्ट आदि पहन कर नहीं आएंगे। भारतीय परिधान पहनकर ही स्कूल में आने की इजाजत होगी। उन्होंने बताया कि विद्यालय एक मंदिर की तरह होता है इसलिए जैसा आचरण हम मंदिर में करते हैं, ठीक वैसा ही आचरण विद्यालय में भी अपनाएं।
इसके अलावा विद्यालय के कक्ष में शिक्षक और बच्चे जूते पहन कर नहीं जाएं बल्कि जूते या चप्पल कक्ष से बाहर निकाल कर ही भीतर प्रवेश करें। यदि कोई अधिकारी किसी विद्यालय का निरीक्षण करने जाता है तो वह प्रधानाचार्य की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे और शिक्षकों से शिष्टाचार के साथ बात करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Noida School Closed: प्रदूषण के चलते कल बंद रहेंगे नोएडा के स्कूल, डीएम का आदेश
NTET Answer Key 2024 Released: जारी हुई राष्ट्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की आंसर की, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
IBPS PO Admit Card 2024: जारी हुआ आईबीपीएस पीओ मेन्स एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से तुरंत करें डाउनलोड
योगी कैबिनेट का फैसला, प्रदेश के 71 महाविद्यालयों में प्राचार्य से लेकर ग्रेड फोर तक के सभी पद होंगे सरकारी
UPSC ESE Final Result 2024 Out: घोषित हुआ यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जामिनेशन का फाइनल रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited