Sarkari Naukri 2023: 10वीं-12वीं पास के लिए सरकारी नौकरियां, IB से लेकर SSB में मौका
Sarkari Naukri Result 2023: अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो देर ना करें। भारत सरकार से लेकर तमाम राज्य सरकारों ने नौकरी का पिटारा खोल दिया है। जानें युवाओं के लिए कहां कहां हैं सरकारी नौकरी के मौके।
Sarkari Naukri 2023
Sarkari Naukri Result 2023: इन दिनों देश के कई विभागों में बंपर भर्तियां चल रही हैं। अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो देर ना करें। भारत सरकार से लेकर तमाम राज्य सरकारों ने नौकरी का पिटारा खोल दिया है। आइये जानते हैं कि 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए कहां कहां हैं सरकारी नौकरी के मौके।
SSB Constable GD Sports Quota Recruitment
सशस्त्र सीमा बल (SSB) में खेल कोटा के तहत कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) की भर्ती की जा रही है। पंजीकरण 21 अक्तूबर 2023 से शुरू हो चुके हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2023 तक है। उम्मीदवार एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
IOCL Trade & Technician Apprentice Recruitment 2023
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में तकनीशियन अपरेंटिस, ट्रेड अपरेंटिस के 1700 से अधिक पदों पर भर्ती शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर 2023 शाम पांच बजे तक है।
IB Recruitment 2023
इंटेलीजेंस ब्यूरो में कुल 677 पद भरे जाएंगे। ये पद सिक्योरिटी असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ और ड्राइवर आदि के हैं। इन पदों पर 10वीं पास आवेदन कर सकतेहैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 13 नवंबर 2023। इन पदों के लिए mha.gov.in पर आवेदन करना होगा।
ESIC रिक्रूटमेंट 2023
इंप्लॉइज स्टेट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, नई दिल्ली ने पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ के कुल 1038 पद पर भर्ती निकाली है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ओटी असिस्टेंट, ईसीजी टेक्निशियन, जूनियर रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट जैसे पद भरे जाएंगे। आवेदन शुल्क 500 रुपये है। लास्ट डेट 30 अक्टूबर 2023 है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
Subhash Chandra Bose Essay: नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर सबसे सरल व दमदार हिंदी निबंध, जरूर शामिल करें ये बातें
SSC MTS Result 2024 Declared: जारी हुआ एसएससी एमटीएस परीक्षा का रिजल्ट, ssc.gov.in पर ऐसे करें चेक
Education News: योगी सरकार की अनूठी पहल, गूंज रही परिषदीय विद्यालयों में देशभक्ति की कविताएं
RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे ग्रुप डी भर्ती की आयु सीमा क्राइटेरिया में हुआ बदलाव, वैकेंसी भी बढ़ी
HBSE Date Sheet 2025 Revised: हरियाणा बोर्ड परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, चेक करें नई डेटशीट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited