Sarkari Naukri 2023: रेलवे, पुलिस और बैंकिंग समेत इन विभागों में सरकारी नौकरी, 10वीं पास से ग्रेजुएट करें अप्लाई
Sarkari Naukri 2023, Latest Government Job For 10th, 12th Pass: यदि आप भी 10वीं 12वीं पास कर सरकारी नौकरी की तालाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद काम ( Government Job For 10th) की है। यहां आप रेलवे, पुलिस और बैंकिंग समेत विभिन्न विभागों में वैकेंसी की जानकारी प्राप्त तक सकते हैं।
Sarkari Naukri: रेलवे, पुलिस और बैंक समेत इन विभागों में नौकरी
मध्य प्रदेश सरकार ने सिविल जज व जूनियर डिवीजन के पदों पर वैकेंसी निकाली है। यह उन उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है जो रात दिन सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हुए हैं। यहां आप रेलवे, बैंक, पुलिस, मेडिकल समेत तमाम विभागों में निकलने वाली सरकारी नौकरी के बारे में जान सकते हैं।
SBI Recruitment 2023 : एसबीआई सीबीओ के पदों पर वैकेंसीस्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस अधिकारी के 5 हजार 280 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य भर के एसबीआई बैंक के सीबीओ के पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2023 है।
SBI CBO Qualification: शैक्षणिक योग्यताएसबीआई सीबीओ के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए या इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री सहित केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
SBI CBO Age Limit: आयु सीमाएसबीआई के सर्किल बेस ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही यहां आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक साइट पर विजिट करें।
Railway Recruitment 2023 : रेलवे में अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसीरेलवे में नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है। रेलवे भर्ती सेल ने उत्तर पूर्वी रेलवे, गोरखपुर के अपरेंटिस के 1104 पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ner.indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन की आखिरी तारीख 24 दिसंबर 2023 है। खास बात यह है कि यहां उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता और आयु सीमाईस्ट सेंट्रल रेलवे के अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं में 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए। वहीं आयु सीमा की बात करें तो यहां आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
SSC GD Constable Recruitment 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल वैकेंसीहाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 26146 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेजन की आखिरी तारीख 31 दिसबर 2023 है। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 1 जनवरी 2024
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें
JEE Main Admit Card 2025 OUT: जेईई मेन का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
BPSC 70th Result 2025: यहां चेक करें बिहार 70वीं परीक्षा का रिजल्ट, फाइनल आंसर की जारी
DU PHD Admission: खुशखबरी! दिल्ली यूनिवर्सिटी में बढ़ेंगी PHD की 25 फीसदी सीटें, ऐसे मिलेगा एडमिशन
Delhi Nursery Admission List 2025: बिग अपडेट! जारी हुई दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट
DFCCIL Recruitment 2025: इस विभाग में एमटीएस, जूनियर इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के पदों पर बंपर भर्ती, आज से करें आवेदन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited