Sarkari Naukri 2023: हाईस्कूल पास के लिए कहां निकलीं सरकारी नौकरी, इन विभागों में हो रही बंपर भर्ती

Sarkari Naukri 2023 Latest Government Jobs notification: देशभर में कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरी के मौके हैं। पुलिस से लेकर बैंक तक में 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका है। जानें कैसे और कब तक करना है आवेदन -

Sarkari Naukri 2023 Latest Government Jobs notification

Sarkari Naukri 2023 Latest Government Jobs notification

Sarkari Job 2023, Latest Government Jobs Notification 2023: अगर आप सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो यह अपने सपने को साकार करने का सही समय है। सरकारी नौकरी की चाहत किसकी नहीं होती है। कई सरकारी विभागों में इस समय बंपर भर्तियां चल रही हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 25 रुपये आवेदन शुल्क है। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। 29200 रुपये से 93200 तक वेतन दिया जाएगा। पुलिस से लेकर बैंक तक में 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका है। जानें कैसे और कब तक करना है आवेदन-

DRDO Apprentice Recruitment 2023

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने अप्रेंटिस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट - drdo.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

IB Recruitment 2023

इंटेलिजेंस ब्यूरो में सुरक्षा सहायक/मोटर ट्रांसपोर्ट (SA/MT) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (एमटीएस/जनरल) के 677 पदों पर भर्ती चल रही है। 10 वीं पास आवेदन कर सकते हैं। आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है। आवेदन शुल्क 500 रुपये है।

UPSC Recruitment 2023

संघ लोक सेवा आयोग (की तरफ से स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर, ड्रिलर, शिप सर्वेक्षक और अन्य पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Ayodhya Ram mandir Jobs

अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर में पुजारियों की भर्ती की जा रही है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन भी मांगे गए हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्तूबर 2023 तक है।

Bank of Maharashtra Credit Officers Recruitment 2023

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से स्केल II और III के क्रेडिट ऑफिसर के 100 पदों पर भर्ती की जानी है। पंजीकरण की प्रक्रिया 23 अक्तूबर 2023 से शुरू हो चुकी है। जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 06 नवंबर 2023 तक है। उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट Bankofmaharashtra.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Assam Police Recruitment 2023

असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB Assam) की ओर से असम पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI), कांस्टेबल, ड्राइवर कांस्टेबल और अन्य के 5563 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर है।

SSB Recruitment 2023

सशस्त्र सीमा बल ने 272 कांस्टेबल पदों पर सीधी भर्ती के लिए आवेदन मांगे है। इन पदों पर 10वीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 20 नवंबर है। आवेदन की आयु उम्मीदवार की आयु 18 - 23 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited