Sarkari Naukri 2024: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना होगा पूरा, 4108 पदों पर शुरू होगी भर्ती

Assistant Professor Recruitment in Bihar: बिहार के विश्वविद्यालय में 4 हजार से अधिक पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली जानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कल यानी 24 मई 2024 से इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। बिहार के पटना हाइकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें कई विषयों के लिए भर्तियां हो सकती हैं।

बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती

Assistant Professor Recruitment 2024 in Bihar: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवा तैयार हो जाएं। बिहार में बहुत जल्द असिस्टेंट प्रोफेसर की कमी दूर होने वाली है। बिहार के विश्वविद्यालय में 4 हजार से अधिक पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकाली जानी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कल यानी 24 मई 2024 से इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसमें आवेदन शुरू होने के बाद ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।

बिहार के सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राज्य में कुल 4108 पद भरे जाएंगे। बिहार के पटना हाइकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें कई विषयों के लिए भर्तियां हो सकती हैं। विषयवार पदों की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं।

कौन निकालेगा वैकेंसी?

बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (BSUSC) की तरफ से असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसमें आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट bsusc.bihar.gov.in पर जाना होगा। आयोग की ओर से गणित, बांग्ला व उर्दू विषय के लिए योग्य व अयोग्य की सूची जारी करते हुए तय समय सीमा के भीतर अभ्यर्थियों से कागजात मांगे गए है।

End Of Feed