Sarkari Naukri 2023: राजस्थान के मदरसों में 6843 पदों पर भर्ती, जानें क्या है आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और आवेदन का तरीका
Sarkari Naukri in Rajasthan Madarsa Board 2023 Education and Computer Instructor Post: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के मदरसों में नौकरी का पिटारा खोल दिया है। राज्य के मदरसों में शिक्षा और कम्प्यूटर अनुदेशकों के 6843 पदों पर भर्ती की घोषण कर दी गई है।
Rajasthan Madarsa Board Recruitment
Sarkari Naukri in Rajasthan Madarsa Board 2023 Education and Computer Instructor Post: विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के मदरसों में नौकरी का पिटारा खोल दिया है। राजस्थान मदरसा बोर्ड ने मदसरसों में शिक्षा और कंप्यूटर अनुदेशकों के पदों पर एक अधिसूचना जारी कर दी गई है। मदरसा बोर्ड के तहत जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, शिक्षा अनुदेशकों और कंप्यूटर अनुदेशकों की भर्ती होगी। राज्य के मदरसों में शिक्षा और कम्प्यूटर अनुदेशकों के 6843 पदों पर भर्ती की घोषण कर दी गई है। बोर्ड ने एजुकेशनल इंस्ट्रक्टर के 4143 और कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के 2700 पदों समेत कुल 6843 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
Rajasthan Madarsa Board Recruitment : शैक्षिक योग्यता
एजुकेशनल इंस्ट्रक्टर के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बी.एड/ बी.एस.टी.सी पास होना जरूरी है। जबकि कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ आईटी में ग्रेजुएशन/ पीजीडीसीए/ कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर एप्लीकेशन होना जरूरी है। उम्मीदवार कंप्यूटर एप्लीकेशन में अन्य समान डिप्लोमा या DOEACC SOCIETY द्वारा संचालित “ओ”/ “ए” लेवल कोर्स पास होना चाहिए।
Rajasthan Madarsa Board Jobs: ऐसे करें आवेदन :
- सबसे पहले राजस्थान मदरसा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट minority.rajasthan.gov.in पर जाएंI
- इसके बाद होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
- Rajasthan Madarsa Board Recruitment 2023 पर क्लिक करें।
- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- सभी डिटेल्स भरें। जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
- इसे फाइनल सबमिट करें। इसका एक प्रिंट लेकर रखें।
Rajasthan Madarsa Board Vacancy: आयु सीमा
उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited