Sarkari Naukri Result 2024: इन विभागों में सरकारी नौकरी की बहार, जानें इस हफ्ते किन राज्यों में जारी होंगे बोर्ड रिजल्ट
Sarkari Naukri Result 2024: अगर आप भी किसी सरकारी विभाग में भर्ती की तलाश में हैं तो हम आज आपको लेटेस्ट सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही बोर्ड रिजल्ट, एडमिट कार्ड और सरकारी रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स भी देंगे।
Sarkari Naukri Result 2024
Sarkari Naukri Result 2024, Latest Govt Jobs for 10th 12th Pass: नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। यूपी, एमपी, बिहार और राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में 10वीं व 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए सरकारी नौकरी (Latest Sarkari Naukri 2024) का शानदार अवसर है। अगर आप भी रेलवे, बैंक, भारतीय सेना या किसी अन्य विभाग में भर्ती की तलाश में हैं तो हम आज आपको लेटेस्ट सरकारी नौकरी (Govt Job Vacancy 2024) के बारे में बताएंगे। इसके साथ ही बोर्ड रिजल्ट (Board Result 2024), एडमिट कार्ड और सरकारी रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स भी देंगे।
Latest Sarkari Naukri 2024: बीएसएफ में नौकरी का मौका
सीमा सुरक्षा बल ने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के कुल 144 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर 17 जून 2024 तक या उससे पहले ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। वहीं, संघ लोक सेवा आयोग ने सीडीएस और एनडीए II एग्जाम के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य अभ्यर्थी upsc.gov.in पर 4 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। बता दें कि आयोग द्वारा परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर को किया जाएगा।
Sarkari Naukri 2024: जूनियर इंजीनियर के कई पद खाली
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने हाल ही में जूनियर इंजीनियर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 7 जून तक ऑनालइन अप्लाई कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के माध्य से जूनियर इंजीनियर के 4016 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें कि इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
SSC JE Admit Card 2024: एसएससी जेई एडमिट कार्ड
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जूनियर इंजीनियर पेपर 1 एग्जाम का आयोजन 5 जून, 6 जून और 7 जून को किया जाएगा। आयोग ने जेई एग्जाम का एप्लीकेशन स्टेट्स जारी कर दिया है। वहीं, इस परीक्षा का एडमिट कार्ड भी ssc.gov.in पर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा।
Odisha Board 10th 12th Result 2024: ओडिशा बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट
ओडिशा बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट कल यानी 26 मई को जारी कर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseodisha.ac.in और chseodisha.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रहे कि ओडिशा बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी विषयों में और कुल मिलाकर 33 फीसदी अंक हासिल करना अनिवार्य है। हालांकि, इससे कम नंबर मिलने पर कंपार्टमेंट एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा।
Maharashtra Board SSC Result 2024: 27 मई को जारी होगा रिजल्ट
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) की ओर से एसएससी यानी 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 27 मई को जारी किया जाएगा। महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट की घोषणा दोपहर 1 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह mahresult.nic.in पर रोल नंबर दर्ज करके नतीजे देख सकेंगे। इसके अलावा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024 एसएमएस पर भी चेक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: खुशखबरी! यूपी के इस शहर में खुलने जा रहा है नया मेडिकल कॉलेज, एमबीबीएस के 100 सीटों पर एडमिशन
RBSE Class 10th Result 2024: जल्द जारी होगा रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की ओर से कक्षा 10वीं परीक्षा का रिजल्ट किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि 10वीं परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली बढ़ी हूं। शुरुआती पढ़ाई लिखाई भी वहीं रहकर हुई। ज...और देखें
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited