Sarvodaya School Admission: सर्वोदय विद्यालयों में दाखिले के लिए आवेदन शुरू, 22 मार्च है लास्ट डेट, 30 को एग्जाम

Sarvodaya School Admission: समाज कल्याण विभाग और जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

Sarvodaya School Admission

Sarvodaya School Admission

मुख्य बातें
  • सर्वोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू, 22 मार्च अंतिम तिथि, 30 को परीक्षा
  • शैक्षिक सत्र 2025-26 में रिक्त सीटों पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा
  • कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 में रिक्त सीटों पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होगा चयन

UP Sarvodaya School Admission: समाज कल्याण विभाग और जनजाति विकास विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीबीएसई मान्यता प्राप्त इन विद्यालयों में कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 में रिक्त सीटों पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 6 से 9 तक के लिए प्रवेश परीक्षा 30 मार्च को आयोजित की जाएगी। जिसका परिणाम 31 मार्च को जारी होगा। वहीं कक्षा 11 में प्रवेश के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी। 10वीं के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। उसी के अनुसार इसमें चयन होगा।

सीटों का विवरण और आरक्षण नीति

कक्षा 6 और 7 में कुल 70 सीटें हैं। दो सेक्शन में 35-35 छात्र होंगे। वहीं, कक्षा 8 और 9 में रिक्तियों के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 11 में अधिकतम 20 छात्रों का चयन होगा। गांव के छात्रों को 85 फीसदी और शहरी छात्रों को 15 फीसदी सीटों में प्राथमिकता दी जाएगी। आरक्षण नीति के अनुसार 60 फीसदी सीटें अनुसूचित जाति/जनजाति, 25 फीसदी अन्य पिछड़ा वर्ग और 15 फीसदी सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित रहेंगी।

डीएम के नियंत्रण में होगी पूरी चयन प्रक्रिया

पूरी चयन प्रक्रिया जिलाधिकारी के नियंत्रण में होगी। प्रश्नपत्र का निर्माण व मूल्यांकन डायट (DIET) के माध्यम से किया जाएगा। प्रदेश के सभी राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों में भी यही प्रक्रिया लागू होगी।

एक अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं

सभी चयनित छात्रों के लिए शैक्षिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। सरकार ने चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे मेधावी छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिल सके। साथ ही हर वर्ग के छात्रों को समान अवसर प्रदान किया जाए।

जरूरी जानकारी

1. 22 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन – प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 22 मार्च निर्धारित की गई है।

2. 30 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा – कक्षा 6 से 9 तक के लिए परीक्षा होगी। कक्षा 11 में मेरिट के आधार पर चयन होगा।

3. गांव के छात्रों को प्राथमिकता – 85% सीटें ग्रामीण और 15% शहरी छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी।

4. आरक्षण नीति लागू – 60% अनुसूचित जाति/जनजाति, 25% ओबीसी और 15% सामान्य वर्ग के छात्रों को मौका मिलेगा।

5. एक अप्रैल से शुरू होंगी कक्षाएं – सफल अभ्यर्थियों की सूची 31 मार्च को जारी होगी। नया सत्र 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited