Pune University Admission 2024: सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन, बेस्ट है महाराष्ट्र का ये कॉलेज, यहां करें अप्लाई

Savitribai Phule Pune University Admission 2024: महाराष्ट्र के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट में सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में एडमिशन जारी है। यहां अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के अलावा कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाते हैं। इसमें एडमिशन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट unipune.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। Pune University में कोर्स और फीस की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

Pune University Admission 2024.

Pune University Admission जारी

Savitribai Phule Pune University Admission 2024: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। अब कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू (Maharashtra College Admission) हो गई है। ऐसे में महाराष्ट के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट में शामिल सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। 12वीं पास के लिए यहां डिस्टेंस कोर्स मौजूद है। वहीं, ग्रेजुएशन के बाद जो छात्र MA. MCom, MTech, MBA या MCA जैसे कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वो Pune University की ऑफिशियल वेबसाइट unipune.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी में रेगुलर कोर्स के साथ-साथ डिस्टेंस कोर्स भी चलाए जाते हैं। आइए यूजी, पीजी कोर्स की डिटेल्स, एडमिशन प्रोसेस और फीस की डिटेल्स पर नजर डालते हैं।

Savitribai Phule Pune University Admission ऐसे करें अप्लाई

सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट unipune.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर Students सेक्शन में एडमिशन का ऑप्शन दिखेगा। वहां UG Programs, PG Programs, UG & PG Distance Course का विकल्प दिखेगा। एडमिशन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करना होगा। फीस जमा करके दाखिला ले सकते हैं।

Savitribai Phule Pune University PG Course Notification

Pune University UG Course Admission: यूजी कोर्स की डिटेल्स

सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी में यूजी के कई कोर्स डिस्टेंस मोड में ही कराए जाते हैं। अंडर ग्रेजुएशन के कुछ आर्ट्स फैकल्टी में चलाए जाते हैं। आर्ट्स फैकल्टी में चलने वाले यूजी प्रोग्राम और उसमें एडमिशन लेने के लिए योग्यता की डिटेल्स यहां देख सकते हैं-

कोर्स का नामकोर्स की अवधियोग्यता
Bachelor of Arts (special)3 सालकक्षा 12वीं यानी HSC एग्जाम पास
Bachelor of Arts (Restructure)3 सालकक्षा 12वीं यानी HSC एग्जाम पास
Bachelor of Arts (General)3 सालकक्षा 12वीं यानी HSC एग्जाम पास
Bachelor of Oriental Learning Sanskrit5 सालSSC और HSC पास
Bachelor of Fine Arts4 सालकक्षा 12वीं यानी HSC एग्जाम पास
Bachelor of Computer Science3 सालकक्षा 12वीं यानी HSC एग्जाम पास
Bachelor of Hotel Management & Catering Technology4 सालकक्षा 12वीं यानी HSC एग्जाम पास
SSPU University PG Course: पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स

सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए हर साल हजारों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। यह कॉलेज मास्टर्स कोर्स के लिए विशेष है। यहां पोस्ट ग्रेजुएशन के कई कोर्स मौजूद हैं। इनमें MCom, MBA, MSc, MTech, MA और MCA जैसे कोर्स कराए जाते हैं। हर कोर्स के लिए सीटें निर्धारित की गई हैं। वेबसाइट पर जाकर कोर्स के अनुसार, सीटों की डिटेल्स देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: IGNOU में एडमिशन शुरू, कम फीस में बेस्ट डिस्टेंस कोर्स करें

Pune University MBA Course: MBA के लिए बेस्ट फैकल्टी

सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में एमबीए कोर्स के लिए खास व्यवस्था है। यहां MBA कोर्स 2 साल की अवधि का है। इसमें एडमिशन लेने के लिए छात्रो के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। मैनेजमेंट फैकल्टी में एमबीए कोर्स के अलावा भी कई कोर्स कराए जाते हैं। इन कोर्स के नाम नीचे देख सकते हैं-

  • Master of Marketing Management- 4 सेमेस्टर
  • Master of Computer Application- 3 साल
  • Master of Computer Management- 2 साल
  • Master of Personnel Management- 2 साल
  • Master of Management Sciences - 1 साल
  • P.G. Diploma in Environment- 4 सेमेस्टर

SSPU Distance Learning Course: डिस्टेंस लर्निंग कोर्स

सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन लेवल पर डिस्टेंस लर्निंग मोड में बीए और बीकॉम कोर्स कराए जाते हैं। इसमें एडमिशन लेने के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। डिस्टेंस लर्निंग में बीए और बीकॉम के लिए मराठी छात्रों की पहले साल की फीस 7430 रुपये है। वहीं, महाराष्ट्र से बाहर के छात्रों को 8250 रुपये पहले साल का फीस देना होगा। इसमें एडमिशन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- unipune.ac.in पर जाना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited