Pune University Admission 2024: सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन, बेस्ट है महाराष्ट्र का ये कॉलेज, यहां करें अप्लाई

Savitribai Phule Pune University Admission 2024: महाराष्ट्र के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट में सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में एडमिशन जारी है। यहां अंडर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स के अलावा कई डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाते हैं। इसमें एडमिशन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट unipune.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। Pune University में कोर्स और फीस की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

Pune University Admission जारी

Savitribai Phule Pune University Admission 2024: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो चुका है। अब कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू (Maharashtra College Admission) हो गई है। ऐसे में महाराष्ट के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट में शामिल सावित्री बाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है। 12वीं पास के लिए यहां डिस्टेंस कोर्स मौजूद है। वहीं, ग्रेजुएशन के बाद जो छात्र MA. MCom, MTech, MBA या MCA जैसे कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, वो Pune University की ऑफिशियल वेबसाइट unipune.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस यूनिवर्सिटी में रेगुलर कोर्स के साथ-साथ डिस्टेंस कोर्स भी चलाए जाते हैं। आइए यूजी, पीजी कोर्स की डिटेल्स, एडमिशन प्रोसेस और फीस की डिटेल्स पर नजर डालते हैं।

Savitribai Phule Pune University Admission ऐसे करें अप्लाई

सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट unipune.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर Students सेक्शन में एडमिशन का ऑप्शन दिखेगा। वहां UG Programs, PG Programs, UG & PG Distance Course का विकल्प दिखेगा। एडमिशन लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन करना होगा। फीस जमा करके दाखिला ले सकते हैं।

BSc Data Science Course Details

Pune University UG Course Admission: यूजी कोर्स की डिटेल्स

सावित्री बाई फुले यूनिवर्सिटी में यूजी के कई कोर्स डिस्टेंस मोड में ही कराए जाते हैं। अंडर ग्रेजुएशन के कुछ आर्ट्स फैकल्टी में चलाए जाते हैं। आर्ट्स फैकल्टी में चलने वाले यूजी प्रोग्राम और उसमें एडमिशन लेने के लिए योग्यता की डिटेल्स यहां देख सकते हैं-
End Of Feed