SBI Clerk Mains 2024: चुनाव के चलते इस समय तक जारी होगा एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, देखें कटऑफ

SBI Clerk Mains Result 2024 Date, Cutoff: एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam) के परिणाम लोकसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किए जाएंगे। इसलिए, यह उम्मीद की जाती है कि एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 जून में जारी किए जाएंगे, लेकिन तब तक उम्मीदवार यहां से राज्यवार अपेक्षित कटऑफ देख सकते हैं।

SBI Clerk Mains 2024

एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024

SBI Clerk Mains Result 2024 Cutoff in Hindi: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) द्वारा की गई लेटेस्ट घोषणा के अनुसार एसबीआई क्लर्क मुख्य परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam) के परिणाम लोकसभा चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद जारी किए जाएंगे। इसलिए, यह उम्मीद की जाती है कि एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 जून में जारी किए जाएंगे। जैसे ही परिणाम घोषित किया जाएगा, sbi.co.in/web/careers पर या सीधे लिंक से जिसे लेख में साझा किया जाएगा, से परीक्षा परिणाम (SBI Clerk Mains Result 2024) देखा जा सकता है।

भारतीय स्टेट बैंक ने 25 फरवरी और 4 मार्च, 2024 को एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 परीक्षा आयोजित की थी। एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024 के साथ-साथ एसबीआई क्लर्क मेन्स स्कोर कार्ड 2024 (SBI Clerk Mains Scorecard 2024) और कट-ऑफ अंक उन सभी उम्मीदवारों के लिए जारी किए जाएंगे जो एसबीआई जूनियर एसोसिएट्स के लिए चरण 2 परीक्षा में उपस्थित हुए थे।

SBI Clerk Mains Result 2024 Cutoff: कितना जा सकता है कटऑफ

प्रीलिम्स परीक्षा में 80,000 से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। पिछले वर्ष की कटऑफ के आधार पर, इस वर्ष की अपेक्षित कटऑफ यहां जांची जा सकती है।

SBI Clerk Mains Result 2024 ScoreCard: स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका

उम्मीदवार योग्य उम्मीदवारों की सूची में अपने रोल नंबर खोजकर अपना एसबीआई क्लर्क फाइनल रिजल्ट 2024 देख सकते हैं।

  • आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in पर जाएं
  • होमपेज पर 'करियर' टैब पर क्लिक करें
  • अगले चरण में, "एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट नोटिस' पर क्लिक करें, अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
  • डैशबोर्ड पर पहुंचें और परिणाम डाउनलोड करें
  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें

SBI Clerk Mains Result 2024 Expected Cutoff - एसबीआई क्लर्क अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स 2024

एसबीआई क्लर्क अपेक्षित कट ऑफ मार्क्स 2024 के लिए निम्नलिखित देखें, इन्हें पिछले सालों के रुझानों के आधार पर तैयार किया गया है।

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश कट-ऑफ मार्क्स (अपेक्षित)
अंडमान एवं निकोबार 55-58
अरुणाचल प्रदेश 56-60
असम 72-76
छत्तीसगढ़ 77-82
दिल्ली 73-78
झारखंड 62-67
कर्नाटक 70-74.5
केरल 65-70
मध्य प्रदेश 78-84
महाराष्ट्र 76-80
मणिपुर 70-74
ओडिशा 78.5-83
पंजाब 85-86
जम्मू 74-79
पश्चिम बंगाल 80-84
उत्तर प्रदेश 82.5-86
तमिलनाडु 79-83
राजस्थान 80-84
तेलंगाना 79-73
सिक्किम 68-72
हरियाणा 84-88
उत्तराखंड82-86
गुजरात 70-75
हिमाचल प्रदेश 85-88
एसबीआई क्लर्क मेन्स रिजल्ट 2024

बैंक ने अभी तक एसबीआई क्लर्क मेन्स 2024 परिणाम की घोषणा के लिए कोई आधिकारिक तारीख या समय की घोषणा नहीं की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited