SBI Clerk and PO 2023 Notification: एसबीआई पीओ व क्लर्क के लिए नोटिफिकेशन sbi.co.in पर, जानें कौन कर सकेगा अप्लाई

SBI Clerk and PO 2023 Notification: भारतीय स्टेट बैंक में करियर बनाने का बेहतरीन अवसर आने को है, बता दें, एसबीआई पीओ व क्लर्क परीक्षा के लिए जल्द ही नोटिफिकिशन जारी कर सकता है, जानें कब तक आएगा एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन व कब तक भरे जाएंगे फॉर्म?

सबीआई पीओ व क्लर्क के लिए नोटिफिकेशन (image - canva)

SBI Clerk and PO 2023 Notification: भारतीय स्टेट बैंक जल्द ही एसबीआई पीओ व क्लर्क परीक्षा के लिए विज्ञप्ति जारी कर सकता है, बता दें एसबीआई समय-समय पर इन विज्ञप्तियों के माध्यम से क्लर्क व पीओ की भर्ती करता है, इस साल के लिए अभी तक नोटिफिकेशन अभी तक नहीं आया है, एसबीआई अपने करियर पोर्टल sbi.co.in के माध्यम से क्लर्क और प्रोबेशनरी ऑफिसर (एसबीआई क्लर्क 2023 और एसबीआई पीओ 2023) के लिए अधिसूचना जारी करेगा।

SBI Recruitment 2023: कब आएगा एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन

पिछले साल के रुझानों के अनुसार, ये नोटिस क्रमशः सितंबर के पहले सप्ताह से लेकर कभी भी जारी किया जा सकता है, ऐसे में जरूरी है कि उम्मीदवार अपनी तैयारी रखें।

End Of Feed