SBI Clerk Prelims Exam 2025: फरवरी में होगी एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

SBI Clerk Prelims Exam 2025 Date: नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से एसबीआई क्लर्क के कुल 13735 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 17 दिसंबर से 7 जनवरी तक आवेदन मांगे गए थे।

SBI Clerk Prelims Exam 2025

SBI Clerk Prelims Exam 2025 Date: बैंक में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख (SBI Clerk Prelims Exam 2025) जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई वह बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर एग्जाम का नोटिस चेक कर सकेंगे। इसके अलावा अभ्यर्थी यहां भी एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम 2025 डेट व पैटर्न चेक कर सकते हैं।

SBI Clerk Prelims Exam 2025 Date: फरवरी में होगी परीक्षा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन फरवरी में किया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। अपडेट आते ही आपको सबसे पहले यहां सूचित किया जाएगा। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी बैंक की वेबसाइट से इन आसान स्टेप्स में अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

How to download SBI Clerk Prelims Admit Card 2025

  • बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर क्लर्क एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।
  • यहां मांगी जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
  • अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर सबसे सरल और दमदार हिंदी भाषण, चंद मिनटों में होगा याद
End Of Feed