SBI Clerk Prelims Result 2024 Date: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट, नोट करें मेन्स परीक्षा की तारीख

SBI Clerk Prelims Result 2024 Date, Kab Aayega: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया इस सप्ताह के अंत तक क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी कर सकता है। परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

SBI Clerk Prelims Result 2023 Date, Kab Aayega

SBI Clerk Prelims Result 2023 Date: यहां देखें एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स का रिजल्ट

SBI Clerk Prelims Result 2023 Date, Kab Aayega: एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स की परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी (SBI Clerk Prelims Result) खबर है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया किसी भी वक्त प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर (SBI Clerk Result 2024 Date) सकता है। करीबी सूत्रों की मानें तो इस सप्ताह के अंत तक परिणाम घोषित कर (SBI Clerk Result 2024 Kab Aayega) दिया जाएगा। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। परिणाम घोषित होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार मेन्स की परीक्षा के लिए पात्र माने जाएंगे।

SBI Clerk Result 2024 Date: कब आयोजित की गई थी परीक्षाएसबीआई कलर्क प्रीलिम्स की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षाएं 5 जनवरी, 6 जनवरी, 11 जनवरी और 12 जनवरी को निर्धारित थी। जल्द ही अभ्यर्थियों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो सकता है।

SBI Clerk Prelims Result 2024 Check Here: कैसे चेक करें रिजल्ट
  1. sbi.co.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जाकर SBI Clerk Prelims Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  3. रिजल्ट का पीडीएफ आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  4. यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या नाम दर्ज करें।
  5. यदि आपका नाम इसमें प्रदर्शित होता है तो अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे।

SBI Clerk Mains Result 2024 Date: कब होगी मेन्स की परीक्षाएसबीआई क्लर्क मेन्स की परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेन्स की परीक्षा फरवरी के अंत तक या फिर मार्च के पहले सप्ताह तक आयोजित की जाएगी। हालांकि एसबीआई ने इससे संबंधित किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। इससे संबंधित कोई भी अधिसूचना जारी होते ही आपको यहां सबसे पहले सूचित किया जाएगा।

SBI Clerk Mains Exam Pattern: एसबीआई क्लर्क मेन्स एग्जाम पैटर्नएसबीआई क्लर्क की मेन्स परीक्षा में अभ्यर्थियों से कुल 200 मार्क्स के 190 प्रश्न पूछे जाते हैं। जिसमें फाइनेंशियल अवेयरनेस (Financial Awareness) से कुल 50 मार्क्स के 50 प्रश्न, जनरल इंग्लिश (General English) से 40 मार्क्स के 40 प्रश्न, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude) से 50 मार्क्स के 50 प्रश्न, रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability) और कंप्यूटर एप्टीट्यूड (Computer Aptitude) से कुल 60 मार्क्स के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। ध्यान रहे यहां प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को कुल 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाएगा।

SBI Clerk Prelims Result: कुल इतने पदों पर वैकेंसीस्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस भर्ती प्रक्रिया के तहत जूनियर एसोसिएट के कुल 8 हजार 283 पदों की रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। लेकिन ध्यान रह इसके लिए आपको प्रीलिम्स के बाद मेन्स व इंटरव्यू क्वालीफाई करना होगा। इसके बाद आपको दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited