SBI Clerk Recruitment 2023: एसबीआई क्लर्क एग्जाम के लिए बढ़ी आवेदन की आखिरी तारीख, sbi.co.in पर अब इस डेट तक करें अप्लाई
SBI Clerk Recruitment 2023, SBI Clerk Prelims Exam 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अभ्यर्थी बैंक की वेबसाइट sbi.co.in पर अप्लाई कर सकते हैं।
SBI Clerk Recruitment 2023
SBI Clerk Notification 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से क्लर्क के कुल 8283 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें, सामान्य वर्ग के 3515 पद, ओबीसी के 1919 पद, ईडब्ल्यूएस के 817 पद, एससी के 1284 पद और एसटी के 748 पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
SBI Clerk Recruitment 2023: कौन कर सकेगा अप्लाई
एसबीआई क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 28 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। इसके अलावा अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। योग्य अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर इन आसान स्टेप्स के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
How to Apply for SBI Clerk Exam 2023
- एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- फिर एसबीआई क्लर्क एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।
- फिर आवेदन के लिए मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।
SBI Clerk Application 2023: कितना देना होगा शुल्क
एसबीआई क्लर्क एप्लीकेशन के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 750 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited