SBI PO Exam: कौन दे सकता है एसबीआई पीओ का एग्जाम? जानें आयु, योग्यता, अटेम्प्ट व सब कुछ

SBI PO Final Result 2023: एसबीआई पीओ का रिजल्ट जारी हो गया है। एसबीआई पीओ बैकिंग क्षेत्र में होने वाली सबसे डिमांडिंग परीक्षाओं में से एक है, भारत जैसे देश में बैंक में जॉब करना अपने आप में बड़ी पहचान दिलाता है, और कही जॉट प्रोबेशनरी अफसर जैसी हो तो यह किसी सपने जैसा कम नहीं, आइये जानते हैं इस परीक्षा में आप कब व कैसे शामिल हो सकते हैं।

कौन दे सकता है एसबीआई पीओ का एग्जाम

State Bank of India Probationary Officer Final Result Released कर दिया गया है, अब केवल ज्वॉइनिंग लेटर का इंतजार है, जिसको लेकर जल्द ही एसबीआई की तरफ से जानकारी दी जाएगी। एसबीआई पीओ रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in से या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी परिणाम देख सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक ने 18 अप्रेल 2023 को आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए अंतिम परिणाम जारी किया है। उम्मीदवार जो अंतिम दौर यानी साक्षात्कार के लिए उपस्थिति हुए थे वे यहां डायरेक्ट लिंक से परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही यह भी जान सकेंगे एसबीआई पीओ के लिए कौन कब व कैसे अप्लाई कर सकता है, एसबीआई पीओ के लिए पात्रता मानदंड क्या है?

सबसे पहले जान लेते हैं एसबीआई रिजल्ट के बारे में

भारतीय स्टेट बैंक ने sbi.co.in पर प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए आयोजित लिखित (प्री व मेंस) व साक्षात्कार राउंड का फाइनल रिजल्ट जारी किया है, यह पीडीएफ रूप में उपलब्ध हैं। SBI PO Recruitment 2023 के माध्यम से 1673 पदों को भरा जा रहा है।

End Of Feed