SSC CGL Tier 2 Admit Card 2025: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ssc.gov.in से करें डाउनलोड
SSC CGL Tier 2 Admit Card 2025 Released: एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। इन प्रवेश पत्र को ssc.gov.in पर जारी किया गया है, उम्मीदवार यहां डायरेक्ट लिंक से SSC CGL Tier II Admit Card 2025 Download कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल टियर 2 एडमिट कार्ड 2025
मुख्य बातें
- एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा का हॉल टिकट ssc.gov.in पर जारी
- टियर 2 परीक्षा का आयोजन 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को होगा।
- टियर 2 परीक्षा के दौरान शौचालय ब्रेक लेने की नहीं मिलेगी अनुमति
SSC CGL Tier II Admit Card 2025 Download: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा टियर 2 के लिए एडमिइ कार्ड जारी कर दिया है। आयोग ने इन एडमिट कार्ड को (SSC CGL Tier II Admit Card 2025 Website) ssc.gov.in पर जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने टियर I परीक्षा पास कर ली है और टियर II परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे खबर में दिए डायरेक्ट लिंक से इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। जानें कब है टियर 2 परीक्षा?
SSC CGL Tier 2 परीक्षा कब है?
इस परीक्षा का आयोजन 18, 19 और 20 जनवरी, 2025 को किया जाएगा। आयोग ने परीक्षा तिथियों और समय के बारे में स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा तिथि का उल्लेख उम्मीदवार के हॉल टिकट के ऊपरी बाएं कोने में किया गया है। परीक्षा तिथि और समय के साथ-साथ परीक्षा स्थल का उल्लेख उम्मीदवार के पते के ठीक नीचे वाले कॉलम में किया गया है।
SSC CGL Tier II Admit Card Official Notice
आधिकारिक नोटिस में लिखा है, "सीजीएल परीक्षा, 2024 (टियर-2) के ई-प्रवेश प्रमाण पत्र 08/01/2025 के नोटिस के अनुसार 14/01/2025 से डाउनलोड के लिए लाइव कर दिए गए हैं।"
SSC CGL Tier II Admit Card 2025 Pdf Download
इसके लिए आपको SSC की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा
- होमपेज पर, 'Admit Card' सेक्शन देखें और फिर 'Download Admit Card' लिंक पर क्लिक करें
- SSC CGL टियर 2 एडमिट कार्ड लिंक चुनें
- लॉगिन क्रेडेंशियल (पंजीकरण आईडी/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड) दर्ज करें
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- इसे देखें और SSC CGL Tier II Admit Card 2025 Pdf Download करें।
नहीं मिलेगी शौचालय ब्रेक की अनुमती
आधिकारिक नोटिस में आगे लिखा है, "परीक्षा के वास्तविक संचालन के पहले घंटे के दौरान, उम्मीदवारों को शौचालय ब्रेक लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। निरीक्षक की अनुमति से, वे परीक्षा शुरू होने से पहले, यदि आवश्यक हो, तो शौचालय जाना सुनिश्चित कर सकते हैं।"
उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले जाना अनिवार्य है। यदि वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
नीलाक्ष सिंह author
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited