Scholarship 2024: देश विदेश में पढ़ाई की राह हुई आसान, इन छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का सुनहरा मौका

Scholarship 2024: देश विदेश में ऐसी बहुत सी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं हैं, जो मेधावी छात्रों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती हैं। छात्र इन स्कॉलरशिप की मदद से आसानी से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं।

Scholarship 2024

Scholarship 2024

Scholarship 2024: देश विदेश में ऐसी बहुत सी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं हैं, जो मेधावी छात्रों को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती हैं। अगर आपकी भी स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई में बजट आड़े आ रहा है तो अब परेशान होने की जरूरत है। यहां हम आपको कुछ ऐसी स्कॉलरशिप प्रोग्राम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना किसी रुकावट अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इन स्कॉलरशिप के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान रहे कि यह स्कॉलरशिप कुछ खास टेस्ट या मेरिट के आधार पर ही प्रदान किए जाएंगे।

काइंड सर्कल स्कॉलरशिप

काइंड सर्कल स्कॉलरशिप की शुरुआत स्कूल व कॉलेज में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत न्यूनतम 6000 रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। काइंड सर्कल स्कॉलरशिप के लिए छात्रों की पारिवारिक वार्षिक आय 6 लाख रुपये होनी चाहिए। साथ ही छात्र न्यूनतम 75% अंकों के साथ पिछली कक्षा पास होना चाहिए। इस स्कॉलरशिप के लिए चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा।आवेदकों के पास पिछली कक्षा के प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, फीस रसीद व अन्य जरूरी दस्तावेज भी होने चाहिए। बता दें कि काइंड सर्कल स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च निर्धारित की गई है।

विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप

गिल्डहॉल स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामा, ब्रिटिश काउंसिल और ग्रेट ब्रिटेन कैंपेन ने भारत और मेक्सिको के छात्रों के लिए गिल्डहॉल स्कूल ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामा ग्रेट स्कॉलरशिप 2024 की शुरुआत की है। यह स्कॉलरशिप यूके विश्वविद्यालय में एमए कॉलेबोरेटिव परफॉर्मेंस मेकिंग प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए है। स्कॉलरशिप के लिए छात्रों के पास ऑनर्स या अंतरराष्ट्रीय समकक्ष में उच्च द्वितीय श्रेणी की स्नातक डिग्री होनी चाहिए। वहीं, इसके लिए चयन शैक्षणिक योग्यता, पात्रता मानदंड आदि के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि चयनित छात्रों को यूके में स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए 10,000 पाउंड की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। इसके लिए छात्र 3 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

स्टेम कोर्स से संबंधित छात्रों को प्राथमिकता

कैंडेस डिजाइन सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड एवं कंसर्न इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, पुणे और अहमदाबाद में रहने वाले छात्रों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम के तहत स्टेम कोर्स से संबंधित छात्र और छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि, पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले विकलांग व ट्रांसजेंडर छात्रों से भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। चयन प्रक्रिया की बात करें तो छात्रों का चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ध्यान रहे कि इस स्कॉलरशिप के लिए 30 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited