Scholarship Scheme 2024: ये हैं भारत की टॉप स्कॉलरशिप योजनाएं, छात्रों को हर साल मिलते हैं हजारों रुपये, जानें कहां और कैसे करें अप्लाई

Best Scholarship Scheme in India: भारत में कई प्राइवेट और सरकारी स्कॉलरशिप ऐसे हैं जिनमें छात्रों को हर साल हजारों-लाखों रुपये मिलते हैं। ऐसे ही कुछ Scholarship Scheme कॉलेज और कई स्कॉलरशिप स्कूल लेवल पर भी दिए जाते हैं। सबसे ज्यादा राशि देने वाली स्कॉलरशिप स्कीम, 12वीं पास के लिए छात्रवृति और लड़कियों के लिए बेस्ट स्कॉलरशिप की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

भारत में स्कॉलरशिप स्कीम

Best Scholarship Scheme in India: स्कॉलरशिप छात्रों के लिए बहुत कारगर होती है। हायर स्टडीज के लिए स्कॉलरशिप की राशि छात्रों की पढ़ाई में रुकावट पैदा नहीं होने देती। भारत में कई प्राइवेट और सरकारी स्कॉलरशिप ऐसे हैं जिनमें छात्रों को हर साल हजारों-लाखों रुपये मिलते हैं। ऐसे ही कुछ Scholarship Scheme कॉलेज और कई स्कॉलरशिप स्कूल लेवल पर भी दिए जाते हैं। इन स्कॉलरशिप स्कीम में आवेदन करने का तरीका और मिलने वाली राशि की डिटेल्स यहां देख सकते हैं।

Which is the Highest Amount of Scholarship in India?

Women Science Scheme Scholarship: विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की तरफ से महिला वैज्ञानिक योजना के तहत स्कॉलरशिप दिया जाता है। इस स्कॉलरशिप के हिस्से के रूप में, उम्मीदवारों को एक शोध अनुदान से सम्मानित किया जाता है, जैसे कि पीएचडी धारकों या समकक्ष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम अनुदान राशि 30 लाख रुपये है और एमएससी या समकक्ष के लिए अधिकतम अनुदान राशि 20 लाख रुपये है। ऑफिशियल वेबसाइट- online-wosa.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

सिंगल गर्ल स्कॉलरशिप

तस्वीर साभार : Times Now Digital

What are the Top 3 Highest Scholarships: तीन सबसे ज्यादा राशि वाला स्कॉलरशिप

Scheme for Early Attraction of Talent (SEATS): कक्षा 6 से कक्षा 10 तक के 10-15 वर्ष आयु वर्ग के दस लाख छात्रों को इंस्पायर पुरस्कार प्रदान की जाती है। इसमें सभी छात्र को 5000 रुपये मिलते हैं। कक्षा 11 के लगभग 50,000 विज्ञान छात्रों को INSPIRE इंटर्नशिप के माध्यम से वार्षिक आधार पर नवाचारों की खुशी का अनुभव करने के लिए।

End Of Feed