बंगाल के स्कूली बच्चों की मौज, मिड डे मील में अब मिलेंगे चिकन और फल

Mid Day Meal: पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए एक नया फैसला लिया है। जिसके अनुसार, मिड डे मील में अब दाल - चावल और कढ़ी के साथ ही मांस, अंडे और फल भी दिए जाएंगे।

Mid Day Meal

Mid Day Meal: ममता बनर्जी सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए एक बेहद ही अहम फैसला लिया है। राज्य के सभी स्कूलों में छात्रों को अब अतिरिक्त पोषण के तौर पर मिड डे मील में दाल - चावल और कढ़ी के साथ ही मांस, अंडे और फल भी दिए जाएंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने राशि आवंटित की है और सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जनवरी से फरवरी तक के लिए नया मेन्यू तैयार किया गया है। बंगाल के स्कूली छात्रों को मिड डे मील में अब चिकन भी दिया जाएगा। साथ ही सप्ताह में तीन दिन अंडे और मौसमी फल भी मिलेंगे। इसके लिए कुल 370 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। बता दें कि स्कूलों में मिड डे मील के लिए केंद्र की ओर से 60 प्रतिशत और राज्य की ओर से 40 प्रतिशत राशि आवंटित की जाती है।

End of Article
अंकिता पांडे author

मैं अंकिता पान्डे Timesnowhindi.com जुड़ी हूं । मैं उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर प्रतापगढ़ में पली...और देखें

Follow Us:
End Of Feed