27 November School Holiday: क्या गुरु नानक जयंती पर बंद रहेंगे दिल्ली, यूपी, नोएडा, गाजियाबाद के स्कूल, यहां देखें

27 November School Holiday, Guru Nanak Jayanti School Holiday: इस बार गुरु नानक जयंती 27 नवंबर 2023, सोमवार को है। यहां आप देख सकते हैं कि, क्या 27 नवंबर को दिल्ली, यूपी, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम के स्कूल बंद रहेंगे।

27 November School Holiday: गुरु नानक जयंती पर बंद रहेंगे दिल्ली, यूपी के स्कूल

27 November School Holiday, Guru Nanak Jayanti School Holiday: प्रत्यक वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि को प्रकाश पर्व के रूप में गुरु नानक जयंती मनाई (27 November School Holiday) जाती है। इस बार गुरु नानक जयंती 27 नवंबर 2023, सोमवार को है। सिख धर्म में इस दिन को पर्व की तरह मनाया (Guru Nanak Jayanti School Holiday Or Not) जाता है। गुरुद्वारे में नगर कीर्तन व लंगर का आयोजन किया जाता है।

गुरु नानक देव जी सिख धर्म के पहले गुरु थे, उन्होंने सिख धर्म की नींव (School Closed Tomorrow News) रखी थी। इतना ही नहीं उन्होंने पूरी दुनिया में सिख धर्म का प्रचार प्रसार किया। गुरु नानक साहब के अनुयायी उन्हें नानक, नानक देव जी, नानकशाह और बाबा नानक के नाम से संबोधित (School Closed News) करते हैं। गुरु नानक देव जी जन्म रायभोई की तलवंडी नामक स्थान पर हुआ था, जो कि अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के ननकाना साहिब में स्थित है।

भारत समेत पूरी दुनिया में गुरु नानक साहिब की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल, कॉलेज बंद में अवकाश रहता है। यहां आप जान सकते हैं कि, क्या गुरु नानक जयंती पर दिल्ली, यूपी, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम के स्कूल बंद रहेंगे?

End Of Feed