School Closed: प्रदूषण का कहर जारी, फरीदाबाद में 5वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी

School Closed Due to Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी है। वायु प्रदूषण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद में कक्षा पांचवी तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने फैसला लिया है। बता दें कि डीएम ने कहा है कि जब तक प्रदूषण नियंत्रण नहीं होता तब तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

School Closed Update

फरीदाबाद में 5वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी

School Closed in Faridabad Due to Air Pollution: वायु प्रदूषण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद में कक्षा पांचवी तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने फैसला लिया है। बता दें कि डीएम ने कहा है कि जब तक प्रदूषण नियंत्रण नहीं होता तब तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

राजधानी दिल्ली सरकार ने रविवार को कक्षा 10 और 12 के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं निलंबित करने की घोषणा की। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार पांचवें दिन चिंताजनक बना हुआ है। अब इस कड़ी में फरीदाबाद भी शामिल हो गया है।

फरीदाबाद डीसी ने दी जानकारी

हरियाणा में स्कूलों की छुट्टी

हरियाणा सरकार ने शनिवार को उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर स्थिति का आकलन करने के बाद विद्यालयों में कक्षा पांच तक की कक्षाएं अस्थायी रूप से बंद करने के लिए आदेश जारी किया। इसके बाद से ही गुरुग्राम में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई थीं। हरियाणा सरकार ने भी बढ़ते पॉल्‍यूशन के कारण इस संबंध में शनिवार को ही आदेश जारी कर दिया था

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही शीर्ष न्यायालय ने एनसीआर के राज्यों को सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Ravi Mallick author

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited