School Closed: प्रदूषण का कहर जारी, फरीदाबाद में 5वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी

School Closed Due to Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का कहर जारी है। वायु प्रदूषण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद में कक्षा पांचवी तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने फैसला लिया है। बता दें कि डीएम ने कहा है कि जब तक प्रदूषण नियंत्रण नहीं होता तब तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

फरीदाबाद में 5वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी

School Closed in Faridabad Due to Air Pollution: वायु प्रदूषण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद में कक्षा पांचवी तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह यादव ने फैसला लिया है। बता दें कि डीएम ने कहा है कि जब तक प्रदूषण नियंत्रण नहीं होता तब तक स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

राजधानी दिल्ली सरकार ने रविवार को कक्षा 10 और 12 के छात्रों को छोड़कर सभी छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं निलंबित करने की घोषणा की। यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार पांचवें दिन चिंताजनक बना हुआ है। अब इस कड़ी में फरीदाबाद भी शामिल हो गया है।

फरीदाबाद डीसी ने दी जानकारी

Faridabad School.

हरियाणा में स्कूलों की छुट्टी

हरियाणा सरकार ने शनिवार को उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में बढ़ते प्रदूषण के स्तर के मद्देनजर स्थिति का आकलन करने के बाद विद्यालयों में कक्षा पांच तक की कक्षाएं अस्थायी रूप से बंद करने के लिए आदेश जारी किया। इसके बाद से ही गुरुग्राम में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई थीं। हरियाणा सरकार ने भी बढ़ते पॉल्‍यूशन के कारण इस संबंध में शनिवार को ही आदेश जारी कर दिया था

End Of Feed