School Closed: चक्रवात 'दाना' का असर, इस राज्य में तीन बंद रहेंगे स्कूल, जानें कब से शुरू होंगी क्लासेस

School Closed Due to Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'दाना' का असर दिखने लगा है। चक्रवात को देखते हुए ओडिशा सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के 14 जिलों में तीन दिनों तक सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। बता दें कि 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे इलाकों को लेकर अलर्ट जारी किया है।

ओडिशा में स्कूल बंद

School Closed Due to Cyclone Dana: बंगाल की खाड़ी में दाना चक्रवात को देखते हुए ओडिशा सरकार ने घोषणा की है कि राज्य के 14 जिलों में तीन दिनों तक सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। बता दें कि 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे इलाकों को लेकर अलर्ट जारी किया है। हालांकि, स्कूलों में छुट्टियां सिर्फ तीन दिन की नहीं होने वाली हैं।

मौसम विभाग ने कहा कि दाना नामक इस तूफान के उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावनाएं ज्यादा हैं। हवा की गति 100-110 किमी प्रति घंटा से लेकर 120 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। ऐसे में ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में पहुंचने की अत्यधिक संभावना है।

कब तक बंद रहेंगे स्कूल?

बंगाल की खाड़ी के ऊपर आने वाले चक्रवाती तूफान के मद्देनजर ओडिशा के गंजाम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, खुर्दा, नयागढ़ और कटक जिलों में तुफान का असर ज्यादा दिखने वाला है। इन जिलों में स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी हुआ है। ऐसे में 23 से 25 अक्टूबर तक स्कूल बंद रहेंगे।

End Of Feed