School Closed in Uttarakhand: भारी बारिश के चलते बंद हुए उत्तराखंड के स्कूल, जानें किन राज्यों में जारी हुआ रेड अलर्ट

School Closed due to Heavy Rain, Uttarakhand School Closed: भारी बारिश की वजह से भारत के कई जगह इतनी बुरी तरह से प्रभावित है कि वहां का जन जीवन का संतुलन बिगड़ गया है। बड़े हो या बच्चे सभी का घर से निकला तक मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में बच्चों की स्कूल बंद करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है।

भारी बारिश के चलते बंद हुए उत्तराखंड के स्कूल

School Closed due to Heavy Rain, Uttarakhand School Closed Today News in Hindi: भारी बारिश कहीं अच्छे मौसम में रूप में माहौल खुशनुमा कर रही है तो कहीं कहर बनकर जन जीवन को बिखेर रही है। ऐसर ही कुछ उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। राज्य में भारी बारिश के बीच उत्तराखंड सरकार ने कुमाऊं जिले में अवकाश घोषित कर दिया है। भारी बारिश के चलते आज सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद हैं। 1 जुलाई को जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में कल भारी बारिश की संभावना को देखते हुए कक्षा 1 से 12 तक के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग, IMD ने 1 जुलाई को भारत के कई राज्यों में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के अलावा अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गुजरात, असम और मेघालय में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Delhi NCR में जल संकट

यहां तक कि दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है, जिससे जलभराव हो गया है।

End Of Feed