School Closed News: जलप्रलय से कांप उठा आधा भारत! यूपी, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में बंद हुए स्कूल

School Closed Holiday In Delhi, UP, Bihar, Haryana, Uttarakhand: भारी बारिश के कारण भारत के अधिकतर राज्यों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। इसके चलते उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड समेत भारत के अन्य राज्यों में स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। यहां आप स्कूल से संबंधित सबसे पहले व सबसे सटीक खबर प्राप्त कर सकते हैं।

School Closed Holiday In UP,  Delhi, Uttarakhand

School Closed Holiday In UP, Delhi, Uttarakhand: भारी बारिश के चलते इन राज्यों में बंद हुए स्कूल

School Closed Holiday In Delhi, UP, Bihar, Haryana, Uttarakhand: हिंदुस्तान में भारी बारिश का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है। ज्यादातर इलाके बाढ़ के चपेत (School Closed News) में है। वहीं कुछ राज्यों में तबाही के आसार बने हुए हैं। नदी नाले उफान पर हैं, जिसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने (School Closed In Ghaziabad) हुए हैं। पहाड़ों पर भी भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ (School Closed In Delhi) गया है।

School Closed In Noida: Latest Update

हाल ही में मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इसी के चलते स्कूल कॉलेजों में रविवार तक छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। यहां आप दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब समेत देशभर के सभी राज्यों व शहरों में स्कूल बंद होने की लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं।

School Closed in Delhi: Check list here

School Closed In Uttarakhand: उत्तराखंड के स्कूल बंदहाल ही में उत्तराखंड हरिद्वार जिला प्रशासन ने भारी बारिश व कांवण यात्रा को देखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में 17 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने नोटिस जारी करते हुए सभी छात्रों व अभिभावकों को सूचित करते हुए बताया कि भारी बारिश व कांवड़ यात्रा के चलते 17 जुलाई तक सभी सरकारी, अर्धसरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अवकास घोषित किया जाता है। अब 18 तारीख से पुन: कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

School Closed In Delhi: दिल्ली के स्कूल हुए बंददिल्ली में यमुना नदी के पानी का स्तर उफान पर है। नदी नाले व सड़क में फर्क करना काफी मुश्किल हो गया है। अक्षरधान से लेकर चांदनी चौक तक जलभराव की स्थिति बनी हुई है। यही कारण है कि जिल्ली सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेजों में रविवार तक अवकाश की घोषणा कर दिया है। अब कक्षा रविवार से पुन: कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल व कॉलेजों को संचालित किया जाएगा।

School Closed In UP: उत्तर प्रदेश में बंद हुए स्कूलउत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश व कांवण यात्रा के चलते राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को 16 जुलाई तक बंद करने का निर्देश दिया गया है। यहां 16 जुलाई 2023 से पुन: स्कूलों को संचालित किया जाएगा। बता दें भारी बारिश के चलते उत्तर प्रदेश के कई इलाके बाढ़ के चपेट में हैं।

School Closed In Noida: नोएडा में बंद हुए स्कूलमौसम विभाग ने कल यानी 14 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसे देखते हुए हाल ही में नोएडा के डीएम ने नर्सरी से 12तक के सभी स्कूलों को कल बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि ऑनलाइन मोड पर कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited