School Closed in Delhi and UP: दिल्ली में आज सभी स्कूल बंद, यूपी के इन जिलों में भी छुट्टियां, जानें कब से शुरू होंगी क्लासेस
School and College Closed in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए दिल्ली में आज यानी 5 फरवरी 2025 को मतदान होने वाला है। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। इसके मद्देनजर सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी सरकारी और निजी कार्यालय भी बंद रहेंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का असर भी स्कूलों पर पड़ा है। कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं।

दिल्ली में स्कूल बंद
School and College Closed in Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने पहले ही घोषणा कर दी है कि मतदान के दिन औद्योगिक प्रतिष्ठानों सहित दिल्ली में सभी केंद्र सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे। साथ ही सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में भी छुट्टियां रहेंगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। इसके अलावा यूपी के भी कई जिलों में स्कूलों को बंद किया गया है। आइए जानते हैं यूपी के किन जिलों में छुट्टियां रहेंगी।
Delhi School Closed: दिल्ली में स्कूल बंद
चुनाव के दिन, विभिन्न स्कूल भवनों को मतदान केंद्र के रूप में उपयोग किया जाता है। यह एक और कारण है कि 5 फरवरी 2025 को स्कूल बंद रहेंगे। यह चुनाव के दौरान एक मानक अभ्यास है, जहां स्कूल बंद रहते हैं। दिल्ली में विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Election Date 2025) के चलते आज सरकारी छुट्टी का आदेश जारी किया गया है।
School Closed in UP: यूपी के इन जिलों में छुट्टियां
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 आयोजित किया जा रहा है। महाकुंभ के चलते प्रयागराज और उसके आस-पास के जिलों में लाखों-करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। भीड़ में बच्चों की सुरक्षा और कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या और सुल्तानपुर में कल यानी 5 फरवरी 2025 तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
यूपी के इन जिलों में स्कूल 6 फरवरी 2025 से खोले जाएंगे। स्टूडेंट्स स्कूल से भी छुट्टी का अपडेट ले सकते हैं। वाराणसी जिला मजिस्ट्रेट ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 5 फरवरी 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। अयोध्या से प्रयागराज तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए सुल्तानपुर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में 3 दिन की छुट्टी कर दी गई थी।
यूपी के सुल्तानपुर के जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने महाकुंभ मेला 2025 (Mahakumbh Mela 2025) के दौरान बसंत पंचमी पर होने वाले अमृत स्नान को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी रखने का आदेश दिया था। आदेश के अनुसार, जिले के सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त और अन्य बोर्ड से मान्यता और सहायता प्राप्त अंग्रेजी-हिंदी मीडियम स्कूलों में क्लासेस ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पू...और देखें

BPSC Teacher Vacancy 2025: बिहार में स्पेशल स्कूल टीचर के 7279 पदों पर भर्ती, bpsc.bihar.gov.in पर तुरंत करें अप्लाई

DU में एडमिशन के लिए कितनी जाती है सीयूईटी यूजी की कटऑफ, यहां देखें

UP Police Constable Recruitment 2025: जारी होने जा रहा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें कौन कर सकेगा आवेदन

JEE NDA Free Coaching: फ्री में जेईई, एनडीए व दूसरी परीक्षाओं की कोचिंग करने का मौका, मेधावी स्कूली छात्रों के लिए विशेष पहल

CTET 2025 Notification: जारी होने जा रहा सीटीईटी नोटिफिकेशन, ctet.nic.in पर ऐसे करें अप्लाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited