November School Holidays 2023: प्रदूषण के चलते स्कूल बंद, जानें क्या 10, 13, 14 नवंबर को स्कूल में छुट्टी
School Closed In Delhi, Noida, Ghaziabad, 9, 10, 13, 14 November School Holiday: प्रदूषण के चलते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, हरियाणा के स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि, क्या 9 नवंबर, 10, 13 और 14 नवंबर को स्कूल में छुट्टी है? यहां देखें
November School Holidays 2023: क्या 9, 10, 13 और 14 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल
School Closed In Delhi, Noida, Ghaziabad, 9, 10, 13, 14 November School Holiday: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण लगातार कहर बरपा रहा है। हवा इतनी खराब हो गई है कि, घर से बाहर निकलना खतरे से खाली (09 November School Holiday) नहीं है। दिल्ली की हवाओं को यदि जहरीली हवाओं का गैस चैंबर कहा जाए तो गलत (13 November School Holiday) नहीं होगा। यहां कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 के पार पहुंच चुका है। इसे देखते दुए दिल्ली दिल्ली सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के का निर्देश दिया है। साथ ही 6, 7वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं के स्कूलों को ऑनलाइन संचालित करने का निर्देश दिया (14 November School Holiday) गया है।
इसी कड़ी में मंगलवार को गैतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने प्री स्कूल से लेकर कक्षा 9वीं तक स्कूलों को बंद करने का आदेश (School Closed Noida) दिया है। साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद व मेरट के स्कूलों को लेकर भी जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी (Diwali School Holiday 2023) किया है। यहां आप जान सकते हैं कि 9 नवंबर, 10 नवंबर, 13 नवंबर और 14 नवंबर को आपके स्कूल में छुट्टी है या नहीं है।
09 November School Holiday: क्या कल बंद रहेंगे स्कूलदिल्ली एनसीआर के छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि क्या कल यानी 9 नवंबर को स्कूलों में छुट्टी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें 10 नवंबर तक दिल्ली के कक्षा 1 से लेकर 11वीं तक के स्कूल बंद हैं। हालांकि कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। वहीं गौतमबुद्ध नगर के प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 9वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।
13 November School Holiday: क्या 13 नवंबर को स्कूल बंदइस बार दिवाली का पावन पर्व 12 नवंबर 2023, रविवार को है। वहीं 13 नवंबर को गोबर्धन पूजा की जाती है। ऐसे में इस दिन सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में अवकास होता है।
14 November School Holidayहर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाईदूज का पावन पर्व मनाया जाता है। इस बार भाई दूज का पर्व 14 नवंबर 2023 को है। ऐसे में देशभर के सभी स्कूलों में 14 नवंबर 2023 को अवकास होगा।
School Closed In Delhiप्रदूषण के चलते दिल्ली के प्राथमिक विद्यालयों को 10 नवंबर तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है। साथ ही 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं के स्कूलों के फिजिकल क्लासेस को बंद करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि इसके लिए ऑनलाइन क्लास कक्षाएं संचालित की जाएंगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, 10 नवंबर के 13 नवंबर और 14 नवंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे।
School Closed In Noida: नोएडा के स्कूलों में कब तक बंदएनसीआर में भी प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है। वायु गुणवत्ता का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। ऐसे में गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने भी प्री प्राइमरी से लेकर 9वीं तक के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है। हालांकि 6वीं से 9वीं तक ऑनलइन क्लास का संचालन किया जाएगा। ध्यान रहे जिला प्रशासन का यह आदेश सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के लिए लागू होगा।
School Closed In Ghaziabad: गाजियाबाद के स्कूल में कब तक छुट्टीगाजियाबाद के वसुंधरा व साहिबाबाद जोन में भी प्रदूषण के चलते धुंध छाया हुआ है। यहां हवाओं में जलन महसूस किया जा रहा है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए यहां जिला प्रशासन ने स्कूल को बंद करने का निर्देश दिया है। बता दें गाजियाबाद के स्कूल भी 10 नवंबर तक बंद रहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN एजुकेशन डेस्क author
सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited