November School Holidays 2023: प्रदूषण के चलते स्कूल बंद, जानें क्या 10, 13, 14 नवंबर को स्कूल में छुट्टी

School Closed In Delhi, Noida, Ghaziabad, 9, 10, 13, 14 November School Holiday: प्रदूषण के चलते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, हरियाणा के स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि, क्या 9 नवंबर, 10, 13 और 14 नवंबर को स्कूल में छुट्टी है? यहां देखें

November School Holidays 2023: क्या 9, 10, 13 और 14 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल

School Closed In Delhi, Noida, Ghaziabad, 9, 10, 13, 14 November School Holiday: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण लगातार कहर बरपा रहा है। हवा इतनी खराब हो गई है कि, घर से बाहर निकलना खतरे से खाली (09 November School Holiday) नहीं है। दिल्ली की हवाओं को यदि जहरीली हवाओं का गैस चैंबर कहा जाए तो गलत (13 November School Holiday) नहीं होगा। यहां कुछ इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 900 के पार पहुंच चुका है। इसे देखते दुए दिल्ली दिल्ली सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के का निर्देश दिया है। साथ ही 6, 7वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं के स्कूलों को ऑनलाइन संचालित करने का निर्देश दिया (14 November School Holiday) गया है।

इसी कड़ी में मंगलवार को गैतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने प्री स्कूल से लेकर कक्षा 9वीं तक स्कूलों को बंद करने का आदेश (School Closed Noida) दिया है। साथ ही गुरुग्राम, फरीदाबाद व मेरट के स्कूलों को लेकर भी जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी (Diwali School Holiday 2023) किया है। यहां आप जान सकते हैं कि 9 नवंबर, 10 नवंबर, 13 नवंबर और 14 नवंबर को आपके स्कूल में छुट्टी है या नहीं है।

09 November School Holiday: क्या कल बंद रहेंगे स्कूलदिल्ली एनसीआर के छात्र लगातार गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि क्या कल यानी 9 नवंबर को स्कूलों में छुट्टी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें 10 नवंबर तक दिल्ली के कक्षा 1 से लेकर 11वीं तक के स्कूल बंद हैं। हालांकि कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की जाएंगी। वहीं गौतमबुद्ध नगर के प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 9वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।

End Of Feed