School Closed in Haryana: प्रदूषण का कहर जारी, हरियाणा में 5वीं तक के स्कूल अस्थायी रूप से बंद

School Closed in Haryana Due to Air Pollution: राजधानी दिल्ली के बाद अब हरियाणा में प्रदूषण को लेकर स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। हरियाणा सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जिला उपायुक्तों को कक्षा 5 वीं तक के स्कूल अस्थायी रूप से बंद करने का अधिकार दिया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है।

हरियाणा में 5वीं तक के स्कूल बंद

School Closed in Haryana Due to Air Pollution: हरियाणा सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जिला उपायुक्तों को कक्षा 5 वीं तक के स्कूल अस्थायी रूप से बंद करने का अधिकार दिया है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा है कि छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के हित में स्कूलों (सरकारी और निजी) में कक्षा 5वीं तक के लिए ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें।

दिल्ली के बाद हरियाणा के कई शहर स्मॉग की चादर में लिपटे हैं। पांच दिन से लगातार स्मॉग छाया हुआ है। देश के 22 शहरों में दिल्ली की हवा सबसे ज्यादा खराब है। दिल्ली का AQI 396 पहुंच गया तो हरियाणा के आठ शहरों का एक्यूआइ ज्यादा खराब श्रेणी में है।

हरियाणा सरकार का आदेश जारी

हरियाणा सरकार ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिए है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है। इससे पहले दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश जारी किया था।

End Of Feed