School Closed in Hindi: इस हफ्ते मिलेंगी लंबी छुट्टियां, लगातार पांच दिन स्कूल जाने से फुरसत

School Holidays List in India: सितंबर माह खत्म होते होते स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। स्कूलों में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अवकाश का मौका है, जानें किस उपलक्ष्य में किस दिन बंद हैं स्कूल

School Closed in Hindi (image - canva)

School Holidays List in India: स्कूली छात्र ध्यान दें, 28 सितंबर से आप लंबी छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे। सितंबर माह खत्म होते होते स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। स्कूली बच्चों के लिए छुट्टियां ऐसी चीज है जितनी भी मिले सब कम लगती है, ऐसे में स्कूलों में 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक अवकाश का मौका आया है, हालांकि इस दौरान कुछ छुट्टियां सिटी वाइज व कुछ राष्ट्रीय स्तर पर भी मिलेंगेी, जानें किस उपलक्ष्य में किस दिन बंद हैं स्कूल

28 सितंबर को स्कूल में छुट्टी

ईद ए मिलाद 28 सितंबर को है। ईद ए मिलाद (Id-e-Milad) का इस्लाम धर्म में खास महत्व है, क्योंकि इस दिन को इस्लाम धर्म के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिन के रूप में मनाते हैं।

29 व 30 को स्कूल बंद

इसके बाद 29 और 30 सितंबर को कोई बड़ा उपलक्ष्य तो नहीं है, लेकिन इस दौरान कुछ बच्चों को छुट्टियों का आनंद लेने का मौका मिलेगा। बता दें, बेंगलुरु के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। (List of Holidays in September 2023) बेंगलुरु शहरी उपायुक्त दयानंद के.ए ने पूरे शहर में स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए हैं। कावेरी नदी जल छोड़े जाने को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच यह फैसला लिया गया है। शहर में स्कूल बंद (School Closed News in Hindi) की घोषणा 29 सितंबर तक है। इस दौरान सरकारी के साथ साथ प्राइवेट स्कूल भी बंद चल रहे हैं। इसके बाद 30 सितंबर एक दिन है, जिस दिन कोई खास कारण नहीं है, लेकिन इसके बाद 1 और 2 तारीख को भी स्कूल जाने से फुरसत मिल सकती है।

End Of Feed