School Closed: यूपी और एमपी के बाद इस राज्य में 22 जनवरी को बंद रहेंगे स्कूल, जारी हुआ आदेश

Mumbai School Closed, Maharashtra School Holiday on 22 January 2024: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब महज दो दिन बचे हैं। ऐसे में कई राज्यों ने 22 जनवरी 2024 को स्कूलों और कॉलेज में अवकाश घोषित किया है।

School Closed

Mumbai School Closed, Maharashtra School Holiday on 22 January 2024: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में अब महज दो दिन बचे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश (School Closed in Mumbai) घोषित किया है। अब राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेजों को 22 जनवरी को बंद (Maharashtra School Closed) रखने का आदेश जारी किया गया है।

Maharashtra School Holiday: महाराष्ट्र में अवकाश घोषित

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने 22 जनवरी को राज्य में 'श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा दिवस' मनाने का ऐलान किया है। ऐसे में सभी बोर्ड के निजी और सरकारी स्कूल और कॉलेज अब बंद रहेंगे। वहीं, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय द्वारा 22 जनवरी को होने वाली परीक्षा भी रद्द घोषित कर दी गई है। इस परीक्षा की नई तारीख जल्द ही जारी की जाएगी।

UP School Closed: यूपी में 22 जनवरी तक स्कूल बंद

यूपी के सभी स्कूलों में 21 जनवरी को रविवार और 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर पहले से ही छुट्टी है। ऐसे में अब स्कूल 23 जनवरी से ही खुलेंगे। हालांकि, मौसम के मिजाज को देखते हुए स्कूलों में विंटर वैकेशन बढ़ाया भी जा सकता है।

End Of Feed