School Closed in Nainital: भारी बारिश और रेड अलर्ट को देखते हुए 31 जुलाई को स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

Nainital School Closed due to Heavy Rain, School Closed in Haldwani: भारी बारिश और रेड अलर्ट को देखते हुए 31 जुलाई को नैनीताल और ​हल्द्वानी के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। जानें क्या है आधिकारिक खबर

नैनीताल व हल्द्वानी के स्कूल बंद

Nainital School Closed, School Closed in Haldwani: उत्तर भारत में भारी बारिश विकराल रूप ले चुकी है। जगह जगह रेल अलर्ट जारी किया जा रहा है, जिसका मतलब है छोटे बड़े सभी को सावधान रहने की जरूरत है और केवल आपातकालीन स्थिति में ही घर से निकलें। यह खबर उत्तराखंड के नैनीताल और हल्द्वानी के बच्चों के लिए है, जहां भारी बारिश और रेड अलर्ट को देखते हुए 31 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे। अगर आप भी या आपके जान पहचान को कोई इन इलाकों में रहता है तो उसे सतर्क हो जाना चाहिए।

Nainital School Closed due to Rain, कक्षा 12 तक बंद रहेंगे स्कूल

भारी बारिश और रेड अलर्ट को देखते हुए अभी केवल 31 जुलाई यानी एक दिन के लिए स्कूल बंद की घोषणा की गई है। जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों में छुट्टी के लिए आदेश जारी किया है।

प्रेस विज्ञप्ति

Nainital School Closed News: अधिकारियो को अलर्ट रहने का आदेश

भारी बरसात को देखते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है उत्तराखंड पहाड़ी एरिया है, जहां ज्यादा बारिश का मतलब है लैंड स्लाइडिंग का खतरा बढ़ जाना, ऐसे में रास्तों पर निकलने से पहले जरूर सोच लें, क्या आपका निकलना सही है।
End Of Feed