Bihar School Closed: गंगा नदी में उफान से बाढ़ जैसे हालात, पटना जिले के 76 स्कूल 21 सितंबर तक रहेंगे बंद

School Closed in Patna: उत्तर भारत में लगातार बारिश के बीच गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। ऐसे में बिहार सरकार ने बुधवार को आदेश दिया कि ग्रामीण पटना जिले के कम से कम 76 स्कूल तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीण पटना में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है।

पटना में स्कूल बंद

School Closed in Patna: बिहार सरकार ने बुधवार को आदेश दिया कि ग्रामीण पटना जिले के कम से कम 76 स्कूल तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे। राज्य सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को देखते हुए ग्रामीण पटना में स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। पटना में लगातार बारिश के बीच गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। ऐसे में 76 स्कूलों को 21 सितंबर तक बंद रखने का आदेश जारी हुआ है।

जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह ने सरकार के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि गंगा नदी में जलस्तर की बढ़ती प्रवृत्ति को देखते हुए पटना जिले के आठ प्रखंडों के कुल 76 सरकारी स्कूल 21 सितंबर, 2024 तक बंद रहेंगे। गौरतलब है कि एक दुखद घटना में, एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पिछले महीने पटना के पास गंगा नदी में गिर गए और तेज धारा में बह गए।

गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर

जिला प्रशासन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, गंगा नदी गांधी घाट, हाथीदह और दीघा घाट पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कई इलाकों में बाढ़ का खतरा है। ऐसे में स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। ये स्कूल अथमलगोला, बाढ़, बख्तियारपुर, मोकामा, सदर, दानापुर, फतुहा, मनेर और मोकामा प्रखंडों में स्थित हैं। डीएम ने जारी आदेश में कहा है कि बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।

End Of Feed