School Closed in Rajasthan: राजस्थान में भारी बारिशा का कहर जारी, जयपुर समेत इन जिलों में आज भी बंद रहेंगे स्कूल
School Closed in Rajasthan: पिछेल एक हफ्ते से राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान के कई जिलों में जलभराव की खबरें सामने आई हैं। राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट है। इसी को देखते हुए आज यानी 13 अगस्त 2024 को भी कई जिलों में स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की गई है। राजधानी जयपुर में जिला कलेक्टर की ओर से स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
राजस्थान में स्कूल बंद
School Closed in Rajasthan Jaipur: राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। राज्य में विभिन्न हादसों में करीब 30 लोगों की असामयिक मौत भी हो चुकी है। ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक के बाद स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। आज यानी 13 अगस्त 2024 को राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत दौसा, करौली और गंगापुर सिटी के स्कूलों में छुट्टी (Rajasthan School Closed) रहेगी। राजस्थान के कई इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं। जयपुर जिला कलेक्टर का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटो में 7.95 इंच बरसात हुई है। वहीं, राजस्थान में 20 कोचिंग और करीब 5 हज़ार स्कूल बंद रहेंगे। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी घोषित हुई है। अब तक प्रदेश में औसत से करीब डेढ़ गुना ज़्यादा बारिश हुई है। जैसलमेर, फलौदी, टोंक, डीग, सवाई माधोपुर, करौली में भारी बारिश की चेतावनी है।
School Closed in Jaipur: जिला कलेक्टर ने किया अलर्ट
जयपुर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला कलेक्टर के आदेश पर सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों को भी बंद रखा जाएगा। मंगलवार को भी बच्चों के लिए स्कूलों को बंद रखा गया है। हालांकि, स्कूल का ऑफिशियल कार्य जारी रहेगा।
4-5 दिनों तक रहेंगे प्रभावित
राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का कहर अभी 4-5 दिनों तक प्रभावित रह सकता है। प्रदेश के करीब एक दर्जन जिले ऐसे हैं जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में स्कूलों को बंद रखा जा सकता है। जलभराव के चलते छात्रों को स्कूल पहुंचने में आ रही परेशानी को देखते हुए जिला कलेक्टर छुट्टी का ऐलान कर सकते हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Ravi Mallick author
सर्वविद्या की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी का रहने वाला हूं। यहीं से पढ़ाई की शुरुआत हुई। महात्म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited