Rajasthan School Closed: शीत लहर का प्रकोप जारी, राजस्थान सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल किए बंद

School Closed in Rajasthan Latest News Today: राजस्थान में शीतलहर के प्रकोप जारी है, इसे देखते हुए राज्य सरकार ने जयपुर सहित 25 जिलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। (Rajasthan School Closed due to Coldwave) बता दें, कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों का निकलना तक कम हो गया है, जानें कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

राजस्थान सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल किए बंद (Image - Meta AI)

School Closed in Rajasthan Latest News Today: राजस्थान की राजधानी जयपुर के साथ-साथ नागौर, डीग, राजसमंद, भरतपुर, भीलवाड़ा, बारां, डीडवाना-कुचामन, अजमेर, कोटा, झुंझुनू, दौसा, झालावाड़, टोंक, जालौर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, सीकर, पाली, जैसलमेर, ब्यावर, कोटपूतली-बहरोड़, बाड़मेर, बालोतरा और खैरथल-तिजारा जिले में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। (Rajasthan School Closed NEws) गौरतलब है कि राजस्थान में शीतलहर का प्रकोप जारी है, (Rajasthan School Closed due to Cold)इसे देखते हुए राज्य सरकार ने ये 25 जिलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टी घोषित कर दी है। जानें कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल

13 जनवरी 2025 यानी आज स्कूल बंद हैं, साथ ही इसके अतिरिक्त 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर भी स्कूल बंद की खबर है, ऐसे में एक बार स्कूल प्रशासन से बात करने के बाद ही स्कूल के लिए निकलें। हालांकि ये छुट्टी की खबर केवल कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के लिए है।

15 जनवरी को छुट्टी? Rajasthan School Closed News Today

राजस्थान में 15 जनवरी को बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। (School Closed in Rajasthan Latest NEws Today in Jaipur) जयपुर के अलावा अजमेर, भरतपुर और कोटा संभाग के 18 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें बादल छाए रहने, बारिश और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसलिए संभावना है कि 15 जनवरी को भी स्कूल बंद रहेगा।

End Of Feed