School Holiday on 1st Nov: क्या 1 नवंबर को बंद रहेंगे यूपी के स्कूल? क्या है सरकारी आदेश
School Holiday on 1 Nov: बड़े त्यौहार के करीब आने के साथ ही देशभर के स्कूल, कॉलेज और विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के बंद रहने पर कंफ्यूजन बन जाता है। इंटरनेट पर खास कर इस सवाल को ज्यादा सर्च किया जाता है कि बड़ी दीपावली के अगले दिन स्कूल बंद रहेगा या नहीं।
क्या 1 नवंबर को बंद रहेंगे यूपी के स्कूल (image canva and tnn)
School Holiday on 1 Nov: इस साल 31 अक्टूबर को भारत रोशनी से जगमगाएगा। 31 अक्टूबर के दिन पूरे देश में दीवाली को उत्साहपूर्ण मनाया जाएगा। चूंकि ये साल का सबसे बड़ा त्योहार है, ऐसे में स्कूल, कॉलेज और कार्यस्थलों में अवकाश रहता है, लेकिन तक भी ये सवाल इंटरनेट पर ज्यादा सर्च होता है कि दीपावली के अगले दिन स्कूल बंद रहेगा या नहीं।
दीपावली का महत्व, Diwali School Holiday 2024
दिवाली, जिसे दीपावली के रूप में भी जाना जाता है, एक हिंदू त्योहार है जो अंधकार पर प्रकाश, बुराई पर अच्छाई और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का जश्न मनाता है। यह रोशनी का त्योहार आम तौर पर पांच से छह दिनों तक चलता है, जिसके दौरान लोग अपने घरों, मंदिरों और कार्यस्थलों को दीयों (तेल के दीये), मोमबत्तियों और लालटेन से सजाते हैं। यह त्योहार बहुत आध्यात्मिक महत्व रखता है, क्योंकि यह "अंधकार पर प्रकाश की, बुराई पर अच्छाई और अज्ञानता पर ज्ञान की आध्यात्मिक जीत" का प्रतीक है।
यूपी में स्कूल बंद हैं या नहीं, School Closed in UP
बता दें, भारत में विभिन्न परंपराओं और रीति-रिवाजों के कारण दिवाली (दीपावली) के दौरान अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग अवकाश हो सकता है। लेकिन आज बात उत्तर प्रदेश की होगी। बता दें, आधिकारिक नोटिस के अनुसार (School Holiday Notice), ''राज्य सरकार ने दीपावली के अगले दिन भी अवकाश घोषित करने का फैसला किया था जिसका शासनादेश जारी कर दिया गया है अब 31 अक्टूबर के साथ ही 1 नवंबर को भी सरकारी अवकाश होगा''
Holiday Declared on Diwaliये भी ध्यान दें, कि कई राज्य छुट्टियों को आगे बढ़ा सकते हैं, ताकि उसके बाद होने वाले उत्सव जैसे गोवर्धन पूजा और भाई दूज को भी लोग धूमधाम से मना सकें। बहरहाल, जश्न मनाने के लिए तैयार हो जाइए और परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टी का आनंद लीजिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तर प्रदेश की राजधानी, नवाबों के शहर लखनऊ का रहने वाला हूं। स्कूली शिक्षा, ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री सब इसी शहर से प्राप्त की। मीडिया क्ष...और देखें
Delhi NCR School Latest Update: दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में फिर से खुलेंगे स्कूल? यहां जानिए ताजा अपडेट
CSIR NET 2024 December Notification Date: सीएसआईआर नेट दिसंबर का नोटिफिकेशन कब होगा जारी, कैसे करें चेक
Noida School Closed News: प्रदूषण के बीच नोएडा के स्कूलों के लिए नया आदेश, हाईब्रिड मोड में चलेंगी क्लासेज
BPSC 69th Final Result 2024: जारी हुआ बीपीएससी 69वीं परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, bpsc.bih.nic.in से करें चेक
ICAI CA Exam Postponed: सीए जनवरी की फाउंडेशन परीक्षा हुई स्थगित, जानें किस दिन होगा एग्जाम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited