School Closed due to Phase 3 Lok Sabha Election: यूपी में स्कूल बंद, लोकसभा इलेक्शन के तीसरे चरण के दौरान यहां नहीं चलेंगे स्कूल

School Closed in UP due to Lok Sabha Election 2024 Phase 3: यूपी में गर्मी की छुट्टी की खबरों की बीच एक और खबर आ गई है। लोकसभा इलेक्शन का तीसरा चरण शुरू होने वाला है। इसका स्कूलों पर क्या असर रहेगा, मतदान की वज​ह से कहां बंद रहेंगे स्कूल, जानें सब कुछ

Where will schools remain closed in UP due to Lok Sabha Election Phase 3

यूपी में स्कूल बंद

School Closed Due to Lok Sabha Election 2024 Phase 3, Summer Vacation 2024 (गर्मी की छुट्टियां कब पड़ेंगी): उत्तर प्रदेश में गर्मी की छुट्टियों से इतर स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खबर है। लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण 7 मई को होने वाला है। लोकसभा चुनाव के दौरान पूरे देश में मतदान की व्यवस्था की जाती है, ऐसे में वोट देने के अधिकार के तहत मतदान वाले क्षेत्र में स्कूल बंद का ऐलान कर दिया जाता है। कुछ दिन बाद तीसरा चरण शुरू हो जाएगा, इसका स्कूलों पर क्या असर रहेगा, मतदान की वजह से कहां बंद रहेंगे स्कूल, जानें सब कुछ

लोकसभा चुनाव 2024 का तीसरा चरण कब से है? Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Date

यूपी में 7 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू होगी। इस दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मतदान किया जाएगा। Lok Sabha Election 2024 को देखते हुए प्रदेश में इन जगहों पर स्कूल बंद का ऐलान कर दिया गया है:-

  • संभल
  • हाथरस
  • आगरा
  • फतेहपुर सीकरी
  • फिरोजाबाद
  • मैनपुरी
  • एटा
  • बदायूं आंवला
  • और बरेली

ध्यान रहे, निर्वाचन क्षेत्रों में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है। तीसरे चरण के दौरान 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की कुल 94 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों को कवर किया जाएगा।

गर्मी की छुट्टियां कब पड़ेंगी, UP Summer Vacation 2024

गर्मी ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है, अभी से पारा आसपास छू रहा है, कई जगह 40 से 42 डिग्री पारा चल रहा है। उत्तर भारत के कई राज्यों के छात्र यह पूछ रहे हैं कि गर्मी की छुट्टियां कब पड़ेंगी? बता यह निर्णय मौसम को देखते हुए राज्य सरकार के अनुसार लिया जाता है। (गर्मी की छुट्टियां कब होगी) हालांकि बहुत से राज्यों ने गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। गौरतलब है कि यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में गर्मी की छुट्टियां कब आएगी, Summer Vacation in Up

उत्तर प्रदेश में मिड मई से ज्यादातर जिलों में स्कूल बंद कर दिए जाएंगे, आप एक बार स्कूल में जरूर से डेट कंफर्म कर लें। यही बुरा हाल बना रहा तो स्पष्ट है कि यूपी में गर्मी की छुट्टियां बढ़ाई या घटाई जा सकती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited