School Closed News: उत्तर प्रदेश में बारिश ने मचाई आफत! जानें कल किन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

School Closed News in Hindi: देश के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम की स्थिति के कारण विभिन्न राज्यों में स्कूलों को कल भी बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

School Closed News

School Closed News in Hindi: भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते कई राज्यों में आज स्कूल बंद कर दिए गए थे। हालांकि, छात्रों के मन में एक बड़ा सवाल है कि क्या कल उनके स्कूल खुले रहेंगे या मौसम के हालात को देखते हुए बंद कर दिए जाएंगे। बता दें कि इसको लेकर नया अपडेट सामने आया है।

UP School Closed: यूपी के इन जिलों में छुट्टी

आगरा में लगातार भारी बारिश को देखते हुए सभी सरकारी/गैर सरकारी/प्राइवेट/मिशनरीज आदि स्कूलों में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक 13 सितंबर को अवकाश घोषित (Agra School Closed) किया गया है। स्कूल प्रशासकों को निर्देश दिया गया है कि वे किसी भी प्रैक्टिकल या आंतरिक परीक्षा को पुनर्निर्धारित करें और उसके अनुसार अभिभावकों और छात्रों को सूचित करें। वहीं, हमीरपुर में भी बारिश के चलते कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 13 सितंबर को बंद (Hamirpr School Closed) रखने का आदेश दिया गया है।

Agra School Closed

UP School Holiday News: इन जिलों में कल रहेगी छुट्टी

कासगंज में भी भारी बारिश के अलर्ट के बाद जिलाधिकारी ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। नोटिस के अनुसार, जिले में कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल कॉलेज 13 सितंबर को बंद रहेंगे। बता दें कि लापरवाही बरतने वाले स्कूल कॉलेज संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी तरह फिरोजाबाद, इटावा और बुलन्दशहर में बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में संचालित नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त (समस्त बोर्ड) व सहायता प्राप्त (समस्त बोर्ड) स्कूलों में 13 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है।
End Of Feed