School Closed News in Hindi: भारी बारिश के कारण 16 सितंबर को स्कूल बंद की घोषणा, कलेक्टर ने जारी किया निर्देश

School Closed News in Hindi: भारी बारिश के कारण इंदौर में स्कूल कल, 16 सितंबर, 2023 को बंद रहेंगे। इंदौर जिले में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

school news school closed

16 सितंबर को स्कूल बंद (image canva)

Indore School Holiday: कहीं भीषण गर्मी पड़ रही है तो कहीं भारी बारिश, दोनो ने ही हाल खराब कर रखा है। भारी बारिश के कारण इंदौर में स्कूल कल, 16 सितंबर, 2023 को बंद रहेंगे। इंदौर जिले में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में छुट्टी (School Closed News in Hindi) घोषित कर दी है।

कलेक्टर ने घोषित किया अवकाश

रिपोर्टर इनपुट के अनुसार, बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए भारी बारिश में कलेक्टर ने अवकाश घोषित किया है। सभी को सलाह दी जाती है कि वे इस पर ध्यान दें और सभी सुरक्षा उपायों का पालन करें। इंदौर जिले में भारी बारिश के कारण कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में 16 सितंबर 2023 को छुट्टी (School Closed Today in Hindi) घोषित कर दी है।

कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। छात्र, अभिभावक और संबंधित स्कूल के शिक्षक ध्यान दें कि कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी (School Closed) घोषित कर दी गई है।

इंदौर का खराब मौसम

13 सितंबर को इंदौर में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री दर्ज किया गया था। पिछले कुछ दिनों में शहर में दिन में धूप रही और रिपोर्ट के अनुसार हवा के पैटर्न में बदलाव के कारण शामें सुहावनी रहीं। इंदौर में बंद स्कूलों के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए, अपने संबंधित स्कूल विभाग से संपर्क में रहें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN एजुकेशन डेस्क author

    सरकारी नौकरी हर युवा की चाह है। आईएएस, पीसीएस जैसी कई नौकरियां ऐसी हैं, जिनके मिलने के बाद करियर फर्श से अर्श तक पहुंच जाता है, या यूं कहें कि सेट हो ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited