School Closed on 2nd Saturday: स्टूडेंट और टीचर्स के लिए गुड न्यूज! इस राज्य में हर दूसरे शनिवार को बंद रहेंगे स्कूल

School Closed on Second Saturday: छात्रों और शिक्षकों के लिए राहत की खबर सामने आई है। लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करने की अब जरूरत नहीं होगी। हरियाणा में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के लिए नया आदेश जारी हुआ है। जारी आदेश के अनुसार, अब हर दूसरे शनिवार को सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस नियम को आज यानी 9 नवंबर 2024 से ही लागू किया जा रहा है।

दूसरे शनिवार को स्कूल होंगे बंद

School Holiday on Second Saturday: हरियाणा में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के लिए नया आदेश जारी हुआ है। जारी आदेश के अनुसार, अब हर दूसरे शनिवार को सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस नियम को आज यानी 9 नवंबर 2024 से ही लागू किया जा रहा है। छात्रों और शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। अब लॉन्ग वीकेंड का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। हर महीने इसका लाभ मिलेगा।

जानकारी के मुताबिक, विभाग ने आदेश में कहा कि ऐसा देखा गया है कि राजपत्रित, स्थानीय या अन्य घोषित छुट्टियों के दौरान कुछ स्कूल छात्रों को पढ़ाई के अलावा अन्य गतिविधियों के लिए स्कूल बुलाते हैं, जो गलत हैं। यह भी आदेश दिया गया है कि छुट्टियों के दौरान छात्रों को किसी भी गतिविधि के लिए स्कूल नहीं बुलाया जाए।

शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

स्कूल बंद

तस्वीर साभार : Twitter

यदि कोई स्कूल आदेशों की अवहेलना करता है तो उसका मामला विभागीय कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा। इसके बाद जो भी कार्रवाई होगी, उसके लिए स्कूल मुखिया या प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। हरियाणा के सरकारी और निजी स्कूलों में महीने के दूसरे शनिवार को छुट्टी रहेगी। शिक्षा विभाग के आदेशों में स्पष्ट कहा गया है कि 9 नवंबर 2024 से ही राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू किया जा रहा है।

End Of Feed