School Closed: महाराष्ट्र में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, यूपी के इस जिले में बारिश के चलते छुट्टी

School Closed Latest Updates: उत्तर प्रदेश के कई जिलों भारी बारीश का कहर जारी है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में स्कूलों को आज यानी 18 सितंबर को बंद रखने का आदेश जारी है। वहीं, महाराष्ट्र के कई जिलों में गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद के चलते स्कूलों को बंद रखने का फैसला हुआ है। आइए जानते हैं कहां-कहां स्कूल बंद है।

स्कूल बंद

School Closed Latest Updates: पीएम मोदी की यात्रा, ईद-ए-मिलाद, बारिश और कुछ अन्य उत्सवों के चलते स्कूलों के बंद होने की खबर सामने आ रही है। यूपी, ओडिशा और महाराष्ट्र में शैक्षणिक संस्थान 17 और 18 सितंबर, 2024 को बंद रहेंगे। किसी भी भ्रम या प्रश्न के मामले में, छात्रों और अभिभावकों को स्कूल प्रशासन से संपर्क करने की सलाह दी जाती है। बारिश को देखते हुए उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में स्कूलों को बंद रखा गया है।

Maharashtra School Closed: महाराष्ट्र में स्कूल बंद

गणेश विसर्जन और ईद-ए-मिलाद समारोह के लिए महाराष्ट्र के सभी स्कूल और कॉलेज 18 सितंबर, 2024 को बंद रहेंगे। राज्य सरकार ने छुट्टी को 16 सितंबर से बढ़ाकर 18 सितंबर कर दिया क्योंकि यह गणेश विसर्जन समारोह के साथ मेल खाता है। राज्य में सुरक्षा इंतजाम को देखते हुए प्रशासन सख्त है।

School Closed in UP: फतेहपुर में स्कूल बंद

यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) में लगातार बारिश के चलते बीएसए ने स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को अचानक बदले मौसम के चलते डीएम रविंद्र सिंह (IAS Ravinder Singh) ने बीएसए स्कूलों को बंद करने के लिए अनुमोदन किया था। बीएसए भारती त्रिपाठी (BSA Fatehpur) ने बुधवार 18 सितंबर को कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय स्कूलों के साथ-साथ समस्त बोर्डों के हिंदी और अंग्रेजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

End Of Feed